Nepal Currency: आखिर नेपाल में भारतीय 100 रुपये के नोट की कीमत क्या है? जान लीजिए

Nepal Currency : इस समय देखा जाये तो लोगों के मन में भारतीय मुद्रा को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं। वर्तमान में ऐसी खबरें आ रही है कि नेपाल में भारतीय मुद्रा का स्तर गिरता जा रहा है। दरअसल, 1957 में भारत के 100 रुपये की कीमत नेपाल में 160 रुपये थी। लेकिन, अब नेपाल में 100 रुपये की कीमत 150 या फिर 145 रुपये लगाई जा रही है। ऐसी ही कई खबरें इस समय वायरल हो रही है जो कि सरासर झूठ और अफवाह है।

नेपाल सरकार ने नहीं की घोषणा

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के 100 रुपये की कीमत के बदले नेपाल की मुद्रा में नेपाल सरकार ने भी अब तक कोई फेरबदल नहीं किया है। लेकिन नेपाल के कई दुकानदार हैं जो भारतीय रुपए की कीमत 10 से 15 रुपये कम ले रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नेपाल राष्ट्र बैंक, ब्रांच वीरगंज के कुछ अधिकारियो से की है और उन्होंने भारतीय 100 रुपये की असली कीमत नेपाल में बताई है।

अधिकारी ने दिया बयान

हाल ही में नेपाल के लोकल टीवी चैनल के मार्केटिंग चीफ एमडी आलम ने बताया कि ये सच है कि नेपाल में कई जगह भारतीय 100 रुपये की कीमत 150 या 145 रुपये लगाई जा रही है। लेकिन खास बात ये है कि नेपाल सरकार की तरफ से भारतीय 100 रुपये की नेपाली कीमत में कोई भी अदला-बदली अब तक नहीं की गई है। अभी भी भारतीय 100 रुपये की कीमत नेपाल में 160 रुपये ही है।

1 महीने से हो रहा धंधा

देखा जाए तो पिछले 1 महीने से नेपाल के कुछ दुकानदारों के द्वारा भारतीय 100 रुपये की कीमत कम लगाई जा रही है और अब तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। नेपाल के कुछ इलाकों में भारतीय लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सभी जगह ऐसी धोखाबाजी नहीं हो रही है, बल्कि कई दुकानदार भारतीय 100 रुपये की कीमत 160 नेपाली रुपया ही दे रहे है।