Viral Boy Sonu तो अब English बोलने लगा, देखिये 1 साल में कैसे बोल रहा पटर-पटर अंग्रेजी…

Viral Boy Sonu : बिहार का वायरल बॉय सोनू एक बार फिर सुर्खियों में है। सोनू आज कोटा के एलन में पढ़ाई करता है। सोनू की कहानी काफी फिल्मी है लेकिन यह बिल्कुल वास्तविक। एक छोटा सा बच्चा जिसका नाम सोनू है। वह बिहार के मुख्यमंत्री के सामने आंखों में आंख डाल कर पढ़ाने की मांग करने लगा।

यह देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था। सोशल मीडिया के जमाने में सोनू का वीडियो भी देखते-देखते वायरल होने लगा और कई लोग सोनू को पढ़ाने के लिए इसके गांव पहुंचे। लेकिन अंत में कोटा स्थित कोचिंग सेंटर एलेन ने सोनू को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। आज सोनू मीडिया को बाइट देते हुए अंग्रेजी बोल रहा है।

गांव देहात से आने वाले बच्चे के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। सोनू पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए कहता है कि जब मैं गांव में था तो लोग पागल भी कहते थे। लेकिन मैं बच्चों को पढ़ाता था। सोनू अंग्रेजी में कई सवालों का जवाब देता है। सोनू से जब कहा जाता है कि अंग्रेजी में बिहार के बारे में बताइए तो सोनू अपने बातों में नालंदा से लेकर आईएएस- आईपीएस तक का जिक्र करता है। सोनू को देखकर दुष्यंत कुमार की एक पंक्ति याद आती है। कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” सोनू ले मुख्यमंत्री के सामने हिम्मत दिखाई और आज सोनू अपने सपनों की राह पर चल रहा है।

सोनू में कुछ कर गुजरने की ललक है। यही बात आज सोनू को इस मुकाम तक ले गई। पिछले साल एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने पहल की और बिहार के बच्चे सोनू के करियर को संवारने की घोषणा की। सोनू भी यहीं से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल ही सोनू का दाखिला एलन एकेडमी में हुआ, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एलन एकेडमी उठाती है।