Vande Bharat Express का किराया 10% तक होगा कम, जानें – क्या होगा नया प्राइस….

Vande Bharat Express : मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) इस समय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। वंदे भारत ट्रेन देश के कई शहरों में शुरू की जा चुकी है और कई शहरों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। ये भारत में निर्मित स्वदेशी ट्रेन है और भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा इसे शताब्दी के रूप में कई शहरों में चलाया जा रहा है। लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये को लेकर एक बड़ी खबर सामने में आ रही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया होगा कम

भारतीय रेलवे बोर्ड की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि देश के विभिन्न शहरों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 100 फ़ीसदी यात्रियों की संख्या देखी जा रही है लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी है जहां पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है और उस रूट पर चल रही शताब्दी ट्रेनों का किराया वंदे भारत से कम है। इसलिए कम पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का किराया 5 से 10 फीसदी कम किया जायेगा।

उदाहरण के तौर पर नई दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया 905 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1405 रुपये (कैटरिंग सहित) है और ये ट्रेन इस दूरी को 6 घंटे 10 मिनट में पूरी करती है। जबकि आनंद विहार से देहरादून के लिए वंदे भारत 4 घंटे 45 मिनट लेती है और एसी चेयर कार में 1065 रुपये किराया और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1890 रुपये किराया (कैटरिंग सहित) है।

अब कम होगा किराया

अब भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए और किराये को ध्यान में रखते हुए 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर चलने वाली ट्रेनों का किराया कम किया जाएगा। जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कम दूरी के लिए चलती है और जिस में यात्रियों की संख्या कम है, उनमें यह फार्मूला लागू किया जा सकता है।