ऐसे टिकट बुक करने पर सस्ती पड़ेगी यात्रा, बिलकुल कम हो जाएगी फीस

डेस्क : यात्रियों को रेल यात्रा में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा कई बदलाव किए जाते हैं। IRCTC द्वारा यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। हालांकि कई यात्रियों को ये बात पता ही नहीं होती। आईआरसीटीसी की ओर से दिए गए इस ऑफर को यात्रियों को टिकट बुक करते समय ध्यान रखना चाहिए।

यदि आप डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराते हैं तो आपको जीरो ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा। अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से डेबिट कार्ड के द्वारा टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको टिकट बुकिंग पर कोई ट्रांजेक्शन फीस देने की जरूरत नहीं होगी।

दूसरे ऐप से लगती है ट्रांजेक्शन फीस : IRCTC ने अपने वेबसाइट पर बताया है कि “यदि आप ऑनलाइन टिकट का भुगतान अन्य माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, ई वॉलेट और कैश कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको इस पर ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा।” मालूम हो आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर तय ट्रांजेक्शन चार्ज देना होता है, लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग करेंगे तो आपको सस्‍ता टिकट मिलेगा।

ई वॉलेट से भुगतान पर लगेंगे पैसे : अधिकतर बैंक की नेट बैंकिंग से टिकट बुकिंग करने परभर ट्रांजेक्शन के अनुसार 10 रूपए और टैक्स वसूलती है। कुछ इसी तरह पेमेंट गेटवे और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट का पेमेंट करने पर 1.8% का ट्रांजेक्शन चार्ज और टैक्स भरना पड़ता है। तो यदि आप भी ई वॉलेट से भुगतान करते हैं तो यह राशि ई वॉलेट कंपनी के अनुसार अलग अलग देय है। जैसे अमेजन, पेटीएम ये कंपनियां प्रत्‍येक ट्रांजेक्शन पर अलग से भी चार्ज लेती है

ये थे पहले के नियम : आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, “पहले पीएनबी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज लिया जाता था। वहीं कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ये चार्ज नहीं लगता था। पर आपको बता दें बाद में आईआरसीटीसी ने रूपे डेबिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन खत्‍म कर दिया था।”