ब्रिटिश राजपरिवार के अनोखे नियम, महिलाएं नहीं रह सकती खुले बाल तो पुरूषों को पहनने पड़ते हैं सिर्फ शॉर्ट्स

स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सेकंड ने अपनी अंतिम सांस ली। करीब 50,000 एकड़ में फैले 1,116 करोड़ के भव्य महल की मालकिन रह चुकी क्वीन एलिजाबेथ सेकंड हमेशा अपने तौर तरीके से लेकर पहनावे के लिए प्रसिद्ध रही।

उनकी ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि यह जो क्राउन पहनती थी वह 4500 करोड़ का था।जिसमें भारत का कोहिनूर हीरा भी जड़ा था। जिसे 1849 में सिखों से हुए दूसरे युद्ध के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने सिख साम्राज्य के साथ कोहिनूर हीरे पर भी कब्जा कर लिया था। और बाद में लॉर्ड डलहौजी ने कोहिनूर को ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को सौंप दिया था। जो तब से क्राउन में ही लगा हुआ है।

ब्रिटिश राजपरिवार की कई सारी सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐसी परंपरा है जो काफी चौकाने वाली है, लेकिन राजपरिवार इन्हें वर्षों से मानते हैं और निभाते आ रहे हैं। यह परंपराएं राज परिवार के लोगों के लिए काफी सामान्य सी है।जानते हैं ऐसी कुछ विचित्र परंपराएं जो ब्रिटिश राज परिवार के लोग सदियों से निभाते आ रहे हैं।

ब्रिटिश राजपरिवार के सदस्यों को ज़रूरत नहीं होती ड्राइविंग लाइसेंस की ब्रिटिश शाही परिवार की अजीब परंपराओं में से एक है कि यहां के परिवार के लड़कों को 8 वर्ष की उम्र तक शॉर्ट्स पहनाए जाते हैं। और 8 वर्ष की उम्र पूरी करते ही उन्हें फुल पैंट पहनना पड़ता है। वहीं यहां इस राज परिवार का कोई भी व्यक्ति बिना टोल टैक्स दिया और ड्राइविंग लाइसेंस के ही देश की किसी भी सड़क से गुजर सकता है। उन्हें कहीं भी कार चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

राजपरिवार की महिलाएं खुले बाल नहीं रह सकती ब्रिटिश राज परिवार का कोई भी सदस्य काला कपड़ा नहीं पहन सकता है। वह सिर्फ शोक व्यक्त करने के लिए ही काला कपड़ा पहनते हैं। राज परिवार की महिलाएं औपचारिक आयोजनों पर अपने सिर पर खुले बाल नहीं रख सकती हैं। सभी को टोपी पहनना अनिवार्य है।

इसके अलावा शाही परिवार कभी भी किसी को ऑटोग्राफ नहीं दे सकता है। उनके ऑटोग्राफ देने पर इसलिए पाबंदी लगाई गई है क्योंकि उनकी साइन की नकल करके कोई भी ठगी ना कर सके। राज परिवार के लोग अपनी मर्जी से शादी भी नहीं कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए उस वक्त सिंहासन पर बैठे व्यक्ति के अनुमति लेनी पड़ती है। अगर शादी बिना अनुमति के कर ली जाती है तो उसे उत्तराधिकारी के पद के लिए अयोग्य माना जाता है।

एक विमान से राजपरिवार के एक से ज्यादा सदस्य नहीं कर सकते यात्रा शाही परिवार के दो वारिस एक साथ किसी भी विमान में नहीं रह सकते हैं। एक बार में राज परिवार का कोई एक ही सदस्य किसी विमान से यात्रा कर सकता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अगर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो राज परिवार के पास एक वारिस राजगद्दी के लिए जीवित रहे। ब्रिटिश राजपरिवार की सबसे अनोखी परंपरा है। यहां के डाइनिंग टेबल पर होती है।यहां किंग या क्वीन के साथ बैठे व्यक्ति तभी तक खा सकते हैं। जब तक किंग और क्वीन खा रहे हो, उनके कांटा रखते ही साथ में खा रहे सभी व्यक्तियों को अपना खाना खाना बंद करना पड़ता है। भले ही उनका पेट पूरी तरह से भरा हो या नहीं।

एलिजाबेथ के शासनकाल में ब्रिटेन ने नई बुलंदियों को छुआ। एलिजाबेथ ने लगातार राजपरिवार के सारे नियमों कानूनों को ना सिर्फ यही सही से पालन किया बल्कि सदस्यों से भी करवाया। आने वाले वक्त में भी ब्रिटिश राजपरिवार इसी तरीके से सभी नियमों का पालन करता रहेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।