रेल यात्रियों की आई मौज! 30 जून से ट्रेनों में मिलेगी ये स्पेशल सुविधा, जानिए – विस्तार से..

न्यूज़ डेस्क : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देश मे आज भी ऐसे यात्रियों की संख्या अधिक है, जो यात्रा के लिए जनरल टिकट (Unreserved Ticket) ले लेकर सफर करते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते यह सुविधा बैन कर दी गयी थी। अब ट्रेन में जनरल कोच फिर से बहाल कर दी जाएगी है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

बता दे कि फरीदाबाद-पलवल खंड के दिल्ली मंडल सहित फिरोजपुर, मुरादाबाद, लखनऊ और अंबाला कैंट से चलने वाली 256 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकट की विकल्प दी जाएगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे के सभी पांच मंडलों को पत्र लिखकर जानकारी दी है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केवल रिजर्वेशन के जरिए ही यात्रा की अनुमति दी गई थी।

इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा होगी बहाल

  • 19019/20 देहरादून एक्सप्रेस
  • 22917/18 हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस
  • 18237/38 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • 16317/18 कटरा एक्सप्रेस
  • 11057/58 दादर एक्सप्रेस
  • 12137/38 पंजाब मेल
  • 12919/20 मालवा एक्सप्रेस
  • 12617/18 मंगला एक्सप्रेस
  • 12721/22 दक्षिण एक्सप्रेस
  • 12415 इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 19325/26 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस
  • 11449/50 कटरा जबलपुर एक्सप्रेस
  • 12189/90 महाकौशल एक्सप्रेस
  • 11077/78 झेलम एक्सप्रेस
  • 18477/78 उत्कल एक्सप्रेस
  • 14309/10 उज्जैनी एक्सप्रेस
  • 12903/04 गोल्डन टेंपल
  • 12279/80 ताज एक्सप्रेस
  • 14211/12 आगर इंटरसिटी एक्सप्रेस