मुर्दा को जिंदा करेगी ये कंपनी, देना होगा इतना रुपए, जानें- विस्तार से….

दुनिया भर में टेक्नोलॉजी का जलवा है. जिस तरह आए दिन एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है सच में हैरान करने वाला है. आज तक ऐसी कई सारे आविष्कार हो चुके हैं जो लोगों के सोच के पार थे. लेकिन अभी तक इंसान को जिंदा करने वाला कोई टेक्नोलॉजी नहीं आया है.

अब इस बात को तो हम सभी जानते हैं. जब एक जीव धरती पर जन्म लेता है तो उसकी मृत्यु एक दिन तय होता है क्योंकि यह कुदरत का दस्तूर है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि, मरने के बाद भी वह इंसान को जिंदा कर देगी और उसी का दावा है कि मरे हुए इंसान की बॉडी को बर्फ के अंदर दफन करना होगा.

अस्ट्रेलियाई कंपनी ने किया दावा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की सदर्न क्रायोनिक्स (Sauthern Cryonics) कंपनी का हेड क्वार्टर सिडनी में स्थापित है. जहां पर कंपनी कंपनी ने होलब्रुक में अपनी हाईटेक फैसिलिटी का सेटअप बैठाया हुआ है. इसी बात को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि मरे हुए इंसान के शव को 200 डिग्री सेल्सियस तापमान में दफन कर दिया जाए अगर भविष्य में इंसान को जिंदा करने इंसान को जिंदा करने का दावा किया जाता है तो दफन हुए लोगों को जिंदा करने के लिए या कंपनी आगे आएगी.

देना होगा 1 करोड़ रुपए

कंपनी अगर ऐसा करती है तो प्रति व्यक्ति एक करोड रुपए चार्ज करेगी. जिसके लिए कंपनी लाश को लिक्विड नाइट्रोजन में 200 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर के साथ स्टील के चेंबर में कुछ समय के लिए दफन करेगी जिसमें शरीर को उल्टा यानी पर को ऊपर और सर को नीचे कर टांग देगी और जब चैंबर लिक होगा तो ब्रायन को बचाने में काफी मदद मिलती है.

40 लोगों को किया जाएगा दफन

इस रिपोर्ट की माने तो कंपनी अभी 40 लोगों के शव को बर्फ में ढकने के लिए जगह बना कर रखी है और इसमें 600 लोगों को रखने की व्यवस्था की जा रही है. कंपनी इस प्रोजेक्ट को साइंस में क्रायोनिकस के नाम से लाई है और अगर मृतक शरीर को जल्दी जमा दिया जाए तो मौत से पलटा जा सकता है.