चोरों की नजर अब प्याज पर,सूरत में 250 किलो पर किया हाथ साफ

चोरों की नजर अब प्याज पर,सूरत में 250 किलो पर किया हाथ साफ

दिन पे दिन बढ़ती प्याज की कीमत हर आदमी को परेशान किये हुए है ऐसे में लोग काफी बचा कर प्याज खरीद रहे है, ऐसे में गुजरात के पाटिया के बाजार से जहां पर सब्जी मंडी लगती है वहां से प्याज की चोरी का मामला सामने आया है चोरो ने प्याज के 5 बोरों पर अपना हाथ साफ कर दिया है।

आपको बता दें कि प्रति किलो प्याज़ लगभग 100 रुपये का है और 250 किलो का प्याज चुराना मतलब हो गया 25000 रुपये। क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि कोई प्याज भी चुरा सकता है पर चोरी तो चोरी है चाहे वह पैसों की हो , गहनों की हो या हो महँगे प्याज की। ऐसे में प्याज व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है और कार्यवाही चल रही है।

आईये जानते है क्या वजह रही होगी ऐसी चोरी की।

प्याज़ की पैदावार करने में चीन सबसे आगे है उसके बाद नंबर आता है, भारत का जी हाँ सुन के चौक गए होंगे भारत मे सबसे ज़्यादा प्याज महाराष्ट्र में उगाया जाता है ओर आपको बता दे कि इसी जगह लगती है पूरे एशिया की सबसे बड़ी मंडी जो कि स्तिथ है लासल गांव में। यहां पर हर वर्ष में दो बार प्याज उगाई जाती है और इलाके जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में अलग अलग समय पर उगाई जाती है।

आश्चर्य की बात तो यह है की लगभग 1700 हजार हेक्टेयर में करीब 25000 मी टन प्याज की खेती होती है ओर भारत की बात करें तो लगभग 250 हजार हेक्टेयर के क्षेत्रफल में करीब 2500 टन का उत्पादन होता है , पर फिर भी प्याज की किल्लत ओर इसकी बढ़ती कीमत से हमें कभी निजात नहीं मिलता है। देश के कई बड़े राज्य और पड़ोसी देश भी इसकी बढ़ती कीमत से परेशान है। प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।