चोर ने सॉरी बोल लौटाईं वैक्‍सीन की शीशियां बोला ‘पता नहीं था ये कोरोना वैक्‍सीन है’

डेस्क : चोर बेईमान तो होते ही हैं लेकिन इस महामारी जैसे संकट की घड़ी में चोर भी अब ईमानदार हो गए हैं। बता दें कि हरियाणा के जींद से एक अनोखी खबर सामने आई है जहां पर एक चोर ने कोरोना वैक्सीन की शीशियां चुरा ली थी। जब उसे पता लगा कि यह कोरोना की दवाई है तो उसने ईमानदारी दिखाते हुए एक चाय की दुकान पर वह सारी शीशियां छोड़ दी और उसके साथ एक कागज पर लिखा कि सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है।

जब यह खबर अस्पताल के लोगों को पता चली तो अस्पताल के महकमे में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह सारी कोरोना कि वैक्सीन थी। इस वक्त देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो रखी है। लेकिन, हरियाणा के जींद के सिविल अस्पताल में इतनी ज्यादा लापरवाही हो गई कि किसी ने बुधवार रात को ही वैक्सीन चुरा ली। इसके बाद जिस शख्स ने इन वैक्सीन की शीशियों को चुराया, उसने चाय की दुकान पर इन शीशियों को छोड़ दिया और माफी मांगते हुए लिखा कि उसको पता नहीं था कि यह कोरोना कि शीशियां है।

बता दें कि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने गिनती की और गिनती में 1710 शीशियां कोविड-19 की निकली। इसी के साथ-साथ एक फाइल भी चोरी हो गई है, सिविल हॉस्पिटल की इस लापरवाही की चर्चा लोगों करते दिख रहे हैं, बता दें की आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से यह खोजा जा रहा है कि चोरी करने वाला शख्स कौन है। कुल मिलाकर वैक्सीन की शीशियां 1710 है, जिसमें से 440 कोवैक्सीन है और 1270 शीशियां कविशील्ड की है। इन सभी शीशियों को कोल्ड स्टोरेज फ्रीजर में रखा गया था। लेकिन, जब सुबह कोल्ड स्टोरेज को खोला तो उसमें शीशियां गायब हो चुकी थी।