खेलोगे कूदोगे बनोगे नबाब : बेगूसराय के दो कबड्डी खिलाड़ियों ने किया कमाल , हुई थल सेना में नियुक्ति

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होगे खराब । इस लाइन में पढ़ोगे लिखोगे के बाद नवाब बनने की बात तो ठीक है लेकिन खेलोगे कूदोगे के बाद होगे खराब की बात अब बीते जमाने की रह चुकी है। क्योंकि अब पढ़ने लिखने के साथ नौकरी पाने के लिए खेलना भी उतना ही जरूरी है। पढ़ाई के बाद नौकरी मिलती है तो खेलने के बाद भी नौकरी मिल जाती है। इसी कड़ी में बेगूसराय के दो लाल ने कमाल कर दिया है। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में कबड्डी की पौधा साला बीहट के दो कबड्डी खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है इन दोनों कबड्डी खिलाड़ियों की थल सेना में नियुक्ति हुई है।

बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से सम्बद्ध स्पोर्टिंग क्लब बीहट के दो खिलाड़ी मोनू कुमार व यशवंत कुमार का चयन भारतीय थल सेना में हुआ है। बताते चलें कि वार्ड नंबर 28 बिहार इब्राहिमपुर टोला निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र मोनू कुमार व वार्ड नंबर 16 टोला सफ़ेगतपुर निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र यशवंत कुमार इन दोनों की नियुक्ति खेल कोटा से भारतीय थल सेना हैदराबाद में हुई है।यह कोई पहला मौका नहीं है जब जिले के कबड्डी खिलाड़ियों को नौकरी में नियुक्ति हुई है। इससे भी पूर्व जिला कबड्डी संघ से जुड़े चार खिलाड़ियों को खेल कोटा के तहत सचिवालय, आर्मी में, वनरक्षी सहित कई पदों पर नियुक्ति हो चुकी है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ ने बधाई दी है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ लगातार कबड्डी के बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। बेगूसराय जिला में इसका काफी सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। कबड्डी से जुड़े हुए खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी में और और देश की सेवा में सहित कई अन्य पदों पर आसीन हो रहे हैं।