Border-2 teaser release

Border-2 teaser release: बॉर्डर-2 का रिलीज हुआ टीजर, लॉन्च के दौरान पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Border-2 teaser release: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉर्डर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ. टीजर रिलीज होते हैं ये सोशल मीडिया पर छा गया. इस टीजर के लिए आज का खास दिन, यानि 16 दिसंबर चुना गया. 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. 16 दिसंबर को लॉन्च हुए इस टीजर में एक भव्य युद्ध ड्रामा दिखाई देता है. फैंस का अंदाजा है कि यह पहली बॉर्डर फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ा, गहरा और दमदार लग रहा है. इसका विशेष लॉन्च मुंबई में किया गया.

Border-2 teaser release: सनी देओल रहे आर्कषण


मुंबई के इस इवेंट में सनी देओल अपने सह कलाकारों के साथ शामिल हुए. सनी देओल की धमाकेदार वापसी ने फैंस को चौंका का दिल खुश कर दिया है. इस टीजर का सबसे बड़ा आर्कषण सनी देओल की वापसी रही. देओल अपने सह-कलाकार वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ लॉन्च में शामिल हुए. दिलजीत दोसांझ कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. अपने पिता की मौत के बाद अभिनेता पहली बार सार्वजनिक रुप से दिखाई दिए. अभिनेता लॉन्च के दौरान बेहद भावुक दिखे. प्रशंसकों का मानना है कि उनका किरदार नारे लगाने वाला नहीं बल्कि शक्ति, अनुभव और राष्ट्रपेम का प्रदर्शन होने वाला है.

Border 2 teaser release: नई पीढ़ी का दिखा दमदार असर

फिल्म में वरुण धवन ने एक अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में उनका किरदार शांत और कर्तव्यनिष्ठ दिखता है. अहान शेट्टी युवा सैनिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस सिनेमा में दिलजीत भावनात्मक रुप से जुड़ते हुए दिखते हैं. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेप फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत की जाती है. फिल्म में सहायक भूमिका सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा, अंगद सिंह, गुनीत संधु और परमवीर चीम हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर 2. गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर 23 जनवरी,2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.

Border 2 teaser release: अब सिनेमा का है इंतजार

सोशल मीडिया पर फैंस का इस टीजर को बेहद प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. फिल्म जगत के विशेषज्ञ इसे लेकर कह रहे हैं कि ये दमदार फिल्म है.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now