IAS इनायत खान के सामने छात्रों को अंग्रेजी नहीं पढ़ा सके शिक्षक, DM ने ऑन द स्पॉट लिया एक्शन..

IAS Inayat Khan: आईएएस इनायत खान अपने काम को लेकर पहचानी जाती है। यह औचक निरीक्षण करने कहीं भी पहुंच जाती है, जिससे निरीक्षण स्थल चर्चाओं का विषय बन जाता है। इसी प्रकार इनायत खान जोकीहाट प्रखंड के चीरह पंचायत पंचायत योजनाओं की जांच करने पहुंची। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरह में आईएससी इनायत खान ने कुछ ऐसा देखा, जिससे उन्हें हाथों-हाथ फैसला लेना पड़ा। आईएएस अधिकारी ने विद्यालय के 2 शिक्षकों के तबादले का आदेश दे दिया।

दरअसल, निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों से अंग्रेजी पढ़ाने को कहा। प्रधानाध्यापक को छोड़कर, कोई भी शिक्षक तीसरी कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी पढ़ाने में सक्षम नहीं दिखाई दिया। इतना ही नहीं डीएम ने बच्चों से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों के नाम भी पूछे, लेकिन बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक इश्तियाक आलम को पठन-पाठन में सुधार के निर्देश दिए और बच्चों को ड्रेस में लाने के लिए अभिभावकों व अभिभावकों की बैठक बुलाई। फिर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मजार टोला चिराह में जांच के दौरान शिक्षकों व बच्चों की ड्रेस नहीं पहनने पर नाराजगी जताई।

इनायत खान ने बच्चों से पूछा कि एमडीएम में अंडे मिलते हैं? इस पर बच्चों ने जवाब दिया, ‘मैडम, हां रविवार को अंडे मिलते हैं।’ इससे पहले डीएम चिराह मुखिया टोला स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजिया बेगम के केंद्र गए, जहां सीडीपीओ डॉ. चांदनी के सामने बच्चों से एक, दो गिनने को कहा। एक ही बच्चे ने एक, दो, तीन बताया। फिर डीएम ने सभी बच्चों से ताली बजाने को कहा। बच्चे बहुत खुश हो गए।