रेलयात्रियों की मौज! ट्रेन में चाय, नाश्ता हुआ मिलेगा बहुत ही कम दाम में – रेलवे ने हटाया सर्विस चार्ज

भारत रेल मंत्रालय ने राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत जैसी अन्य कई ट्रेनों में से चाय, कॉफी स्नैक्स आदि में लगने वाले सर्विस चार्ज को हटा गया है। इसके साथ साथ रेल मंत्रालय की ओर से जारी हुए सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इन सामने की कीमत में ही गुड्स सर्विस टैक्स याकि की GST शामिल रहेगा। लेकिन ट्रेन में मिलने वाले breakfast और पूरे दिन के खाने पर अभी भी टैक्स उतना ही लगेगा ।

आपको यह बता दें की प्रीमियम ट्रेन में मिलने वाला हल्का फुल्का रिफ्रेशमेंट जैसे की चाय , काफी या पानी इन सब पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा लेकिन बाकी खाने पर पहले की तरह ही सारे चार्जेस लगेंगे। इससे पहले भी भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की यात्रा के दौरान खाना का ऑर्डर देने पर अलग से 50 रुपए सर्विस चार्ज के रूप में लिया करता था। चाय, कॉफी की कीमत जितनी भी हो उसमें service charge 50 रुपए लिया जाता था, जिसके वजह से यात्रियों को चाय और कॉफी की कीमत अधिक देनी पड़ती थी हालांकि सर्विस चार्ज को हटाने का प्रभाव केवल चाय और कॉफी की ही कीमत पर पड़ेगा।

ट्रेन में मिलने वाला ब्रेकफास्ट और खाना ऑर्डर करने वालों को रेल मंत्रालय ने कुछ अच्छी खबर नही दी है। मीडिया के अनुसार पहले ट्रेन में मिलने वाले खाने के लिए 105 रुपए, लंच के लिए 185 रुपए तथा शाम के स्नैक्स के लिए 90 रुपए लगता था, जिसके अलावा उसमें 50 रुपए सर्विस चार्ज भी जुड़ता था। वहीं अब रेलवे ने सभी खाने की चीजों का price बढ़ा दिया है, जिसके बाद सभी यात्रियों को नास्ता के लिए 155 रुपए, खाना के लिए 235 रुपए, शाम के स्नैक्स के लिए 140 रुपए देने पड़ेंगे, इसके अतिरिक्त इसमें सर्विस चार्ज भी देना पड़ेगा।