Taj Mahal को तुरंत गिराकर वहां मंदिर बनाना चाहिए : BJP MLA रूपज्योति कुर्मी ने कहा..

Taj Mahal : आए दिन सोशल मीडिया पर सत्ता और विपक्ष के द्वारा अलग-अलग बयानबाजी को लेकर खबरें सुर्खियों में रहती है इसी को लेकर एक और ताजा मामला इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने एक ऐसा बयान दे दिया है विपक्ष के नेताओं ने आपत्तिजनक बताया है। दरअसल, एनसीआरटी द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों में मुगल साम्राज्य पर अध्यायों को हटाए जाने के बीच BJP के एक विधायक ने ताजमहल (Taj Mahal) और कुतुब मीनार जैसे स्मारकों को गिराने का आग्रह किया।

BJP विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कहा, “मैं PM मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त करने का आग्रह करता हूं। इन दोनों स्मारकों की जगह दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर बनने चाहिए। उन दो मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक उनके करीब भी न हो।” आगे उन्होंने कहा कि “वह इन मंदिरों के निर्माण के लिए अपनी 1.5 साल की सैलरीदान करने को तैयार हैं।

मालूम हो की 4 बार के विधायक और कभी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कट्टर आलोचक रहे रूपज्योति कुर्मी जून 2021 में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे। वह इससे पहले कांग्रेस (CNG) के टिकट पर मरियानी विधानसभा सीट से विधायक बने थे। BJP में शामिल होने के बाद कुर्मी उसी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए फिर से चुने गए।