महज 13 साल की उम्र में बना गया 56 कंपनियों का मालिक, जानिए – बिहारी बालक सूर्यांश के बारे में..

सूर्यांश : 13 वर्ष की उम्र में किसी भी बच्चे को यह पता नहीं होता है कि वह अपना करियर किस दिशा में बनाना पसंद करेगा। इन सबसे अलग बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहनेवाला एक लड़का सिर्फ 13 वर्ष की उम्र एक 2 नहीं, बल्कि 56 Online कंपनियों का मालिक है। इन कंपनियों को संचालित करने के लिए वह दिन के 18-18 घंटे तक काम करता है।

इस बेहद कमाल के लड़के का नाम सूर्यांश है। जब उससे इस छोटी सी उम्र में इतनी कंपनियों के CEO बनने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने यह विचार सबसे पहले अपने पिता संतोष कुमार को बताया। जिसके बाद उसके पिता ने हौंसला बढ़ाया। जिसके बाद सूर्यांश ने अपनी पहली कंपनी उसने E-कॉमर्स की शुरूआत की। इस कंपनी को खोलने का उद्देश्य सिर्फ 30 मिनट के भीतर किसी भी सामान को लोगों के घर तक पहुंचाना है. सूर्यांश ने कहा कि उसकी ये E कॉमर्स कंपनी जल्द ही लोगों के घर तक सामान पहुंचाने लगेगी।

18 घंटे तक काम करता है सूर्यांश : 13 साल के सूर्यांश ने बताया कि उसके द्वारा बनाए एक और कंपनी है, जिसका नाम शादी कीजिये डॉट कॉम रखा है, जो लोगों को जीवन साथी चुनने में भी मदद कर रही है. एक छात्र ने बताया कि उनकी क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी मंत्रा फाई कंपनी भी आने वाली है। किशोर ने ये बताया कि वह अपनी कंपनियों को विस्तार करने के लिए 18-18 घंटे तक काम भी करता है।