SSC ने जारी की MTS व हवलदारों की 1558 रिक्तियां, ऐसी होगी चयन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग ने MTS स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की परक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती इच्छुक उम्मीदवार SSC की अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार 1558 वैकेंसी निकाली गई है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, माली,गेटकीपर आदि पदों को भरा जाएगा, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल पद 1558 है जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 1198 पोस्ट रिक्त है तो वही हवलदार के लिए 360.

क्या होगी आयु सीमा?

मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास करने वाले उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें एमटीएस एवं सीबीआई ने हवलदार के लिए 18 से 25 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। सीबीआइसी में हवलदार एवं एमटीएस के कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। आयु की गणना 4 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

ऐसी रहेगी चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो सेशन में होगी। पहले सेशन 120 अंक का होगा, जिसमे न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी व प्रॉब्लम सॉल्विंग से पूछे जायेंगे। दूसरा सेशन 150 अंक का होगा जिसमें जनरल अवेयरनेस व अंग्रेजी लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।