शुभम अग्रवाल: 4 बार फेल, पांचवे प्रयास में बनें IPS, अब UPSC Channel चलाकर कर रहे हैं छात्रों की मदद

Shubham Agarwal: देश में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करना काफी मुश्किल माना जाता है। लेकिन कई युवा ऐसे भी हैं जो इस परीक्षा को कड़ी मेहनत से पास करते हैं और अपने समाज का नाम रोशन करने में सफल होते हैं। इसमें एक नाम शुभम अग्रवाल का भी है। शुभम अग्रवाल एक ऐसे कैंडिडेट थे जिन्होंने हार नहीं मानी और 4 बार असफल होने के बाद भी कोशिश करते रहे, नतीजा यह हुआ कि आखिरकार वे आईपीएस बन गए। आइए उनके जीवन को करीब से देखते हैं।

शुभम अग्रवाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव से ही पूरी की। इसके बाद वे भोपाल चले गए। वहां से उन्होंने भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज से वर्ष 2014 में अर्थशास्त्र में स्नातक किया। शुभम ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान उन्होंने प्रीलिम्स पर ज्यादा फोकस किया। ऐसे में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन मेन्स की तैयारी पर ध्यान नहीं दे पाए। नतीजतन, उन्हें अपने पहले प्रयास में असफलता का मुंह देखना पड़ा।

यूपीएससी के सफर को जारी रखते हुए शुभम ने दूसरा प्रयास किया। हालांकि इस बार भी किस्मत ने उनकी हार मान ली थी। ऐसे में उन्हें फिर असफलता का मुंह देखना पड़ा। इतना ही नहीं, वे अपने तीसरे प्रयास में भी असफल हो गए थे, जिससे उनके हौसले टूटने लगे थे। खुद को फिर से तैयार करो। यूपीएससी के पांचवे प्रयास में जिस दिन उसका सामान्य अध्ययन का पेपर था शुभम का एक्सीडेंट हो गया था। बाइक से टक्कर के कारण उनके सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा, लेकिन उन्होंने चोट की परवाह नहीं की और परीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया। उसने सिर पर रुमाल बांध लिया और मुंह साफ कर परीक्षा देने चला गया।

पांचवीं बार मिली सफलता : शुभम ने पांचवां प्रयास साल 2020 में किया। इस दौरान पिछले सात सालों में कई बार उम्मीद और निराशा देखने के बाद वे एक बार फिर इंटरव्यू तक पहुंचे। उन्होंने इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन किया और 153वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने। वर्तमान में वह टेलीग्राम पर अपना यूपीएससी चैनल चलाकर भी छात्रों की मदद कर रहे हैं।