शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के साथ शेयर की सेल्फी- कैप्शन देख भड़के लोग-मामला बढ़ा तो मांग ली माफी

डेस्क : कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, बता दें कि इस बार उनकी एक सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल हुआ यह कि उन्होंने अपने मोबाइल से एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जो विवाद के घेरे में आ गई। उन्होंने सेल्फी के कैप्शन में कुछ इस प्रकार की बातें लिखी जो लोगों को रास नहीं आई।

उन्होंने लोकसभा में मौजूद महिलाओं को आकर्षक बोला। उन्होंने जो लिखा उससे कई महिलाओं की भावना भंग हो गई है। अपनी इस गलती की वजह से उन्होंने माफी भी मांगी। बता दें कि शशि थरूर ने लिखा, आज सुबह मेरे 6 साथी सांसदों के साथ -लोकसभा काम करने की बेहद ही आकर्षक जगह है ।

इंटरनेट मीडिया में लोग तरह-तरह के कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि दक्षिण चेन्नई, पटियाला, बारामती, जादवपुर, बसीरहाट, करूर कि सांसद शशि थरूर के साथ मौजूद है। इन सभी के नाम इस प्रकार हैं सुप्रिया सुले, परिणीति कौर, थमीजाची थंगापंडियन, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और एस ज्योतिमनी। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने कहा है कि संसद की महिलाएं आकर्षण बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हैं वह अपने कार्य क्षेत्र को लोकसभा में रिप्रेजेंट कर रही हैं।

ऐसे में शशि थरूर ने उनको एक सीमित दायरे में दिखाया है और अपने आपको केंद्र में दिखाया है। इतना ही नहीं ट्विटर यूजर का कहना है कि लोकसभा में मौजूद महिलाएं आकर्षक दिखने के लिए नहीं है। जैसे ही शशि थरूर ने देखा कि अब विवाद बढ़ने लगा है तो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से माफी मांगे उनका कहना है कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था मुझे खेद है कि कुछ लोगों को इस बात का काफी बुरा लगा। मैं किसी भी प्रकार से सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब नहीं करना चाहता हूं।