Sahara India के निवेशकों को वापस मिलेगा पूरा पैसा! अब अमित शाह करेंगे बैठक, जानिए – विस्तार से…

Sahara India: सहारा में देश के लाखों लोगों ने निवेश किया है। उनका पैसा डूबने की कगार पर है। लेकिन निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। सहारा ग्रुप में फंसा पैसा निकालने के लिए सरकार लगातार दखल दे रही है। इसी के साथ अब इस सिलसिले में अमित शाह बैठक करने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इन तमाम गतिविधियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि निवेशकों का पैसा वापस आ सकता है।

सहारा समूह के निवेशकों का पैसा हासिल करने के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह Amit Sah बैठक कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने पर मंथन किया। एमसीए और सेबी ऐसा रास्ता निकालेंगे जिससे दूसरी कंपनी के निवेशकों को भी उनका पैसा वापस मिल सके। सहारा की तीन को-ऑपरेटिव्स में निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ फंसे हुए हैं। बता दें कि सहारा में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है।

24000 करोड़ सेबी के पास जमा : बता दें कि सहारा ग्रुप Sahara India Group की 523 कंपनियों में करीब 24000 करोड़ रुपए सेबी के पास जमा हैं। लेकिन सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में निवेश करने वालों को ही सेबी से वापस पैसा मिल रहा है