Arijit Singh : सफलता मिलने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं, एक गाने ने बदल दी थी किस्मत, जानें- दिलचस्प कहानी..

Arijit Singh : भारत में संगीत बसता है या संगीत भारत बसता है दोनों ही वाक्य एक दूसरे के पूरक है भारत में अनेकों संगीतकारों ने जन्म लिया है पर यहां कक्कड़ कर में सबकी है चाहे पत्थरों की आवाज हो या गाड़ियों का कर कर आपको संसार के कण-कण में संगीत मिलेगा, आज हम बात करने वाले हैं कैसे गीतकार और संगीतकार के बारे में बताने वाले हैं जिसकी आवाज के कायल आज पूरा देश है

प्लेबैक सिंगिंग का बादशाह: आज हम बात करने वाले हैं फेमस प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह की जिन्हें प्लेबैक सिंगिंग का बादशाह कहा जाता है किशोर कुमार के बाद अरिजीत सिंह एक ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं जिनको सुनना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं अरिजीत सिंह पिछले 10 सालों से अपने प्लेबैक सिंगिंग से अपनी आवाज का जादू देशभर में दिखे रहे

संगीत से है पुराना नाता: अरिजीत सिंह का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था अजीत सिंह की नानी और मैं दोनों ही संगीत से जुड़ी हुई थी इसलिए अरिजीत सिंह को संगीत से काफी ज्यादा लगाव है, अर्जित सिंह ने म्यूजिकल रियलिटी शो में भी सरकार की जहां उन्होंने अपने आवास के जादू को दुनियाभर को दिखाया जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म सांवरिया के लिए एक गाना गाया

लेकिन वह गाना कब रिलीज ही नहीं हुआ इसके बाद अर्जुन सीख ले इमरान हाशमी स्टार फिल्म मर्डर के गाना फिर मोहब्बत को गाया जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल सी गयी, अर्जित सिंह ने प्रोफेशनल सिंगर बनने से पहले बॉलीवुड में काफी समय तक बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों को असिस्ट भी किया है। आज अरिजीत सिंह एक शानदार लाइफ स्टाइल जीते है उनका घर ही 8 करोड़ का है.