धोनी की तरह Sachin Tendulkar पर भी चढ़ी खेती की खुमारी, आलू-बैंगन की खेती करते दिखे..

Sachin Tendulkar: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद भी यह कई कारणों से सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में सचिन सब्जी तोड़ते नजर आ रहे हैं। इंस्टा यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब कमेंट भी किए, आइए जानते हैं विस्तार से।

वीडियो में सचिन सबसे पहले चने तोड़ते हैं। उसके बाद शिमला मिर्च और बैंगन की खेती दिखाते हैं। साथ ही वह बताते हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने घर पर बैंगन का भर्ता भी बनाया था। सचिन फिर पालक की खेती दिखाते हैं और कुछ पत्ते तोड़ते हैं। लेकिन यहां उनसे एक गलती हो जाती है, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स का कहना है कि पालक के पौधे को जड़ से नहीं तोड़ा जाता है, सिर्फ उनके पत्ते तोड़े जाते हैं. इस मामले को लेकर सचिन के पोस्ट पर अलग-अलग यूजर्स ने कमेंट किए।

सचिन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आप इन सब्जियों के नाम का उपयोग करके कितने वाक्य बना सकते हैं? मैंने इसे बनाया: आशा है कि भारतीय बल्लेबाज़ दूसरी टीमों के गेंदबाजों को पागल बनाते रहेंगे!” यानी उन्होंने फैंस को एक टास्क भी दिया है। उनका बनाया ये वाक्य भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी चूल्हे पर खाना बनाने का एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, ”चूल्हे पर बने खाने का स्वाद ही निराला होता है।” सचिन हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। वहां उन्होंने कयाकिंग गतिविधि का भी प्रयास किया।