नए साल में यह बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिलायंस जियो

डेस्क : भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो अब इंडिया को सबसे सस्ता 4G फीचर JIOफोन को आने वाली तिमाही में रिलॉन्च करने का प्लान बना रही है। वहीं, अब कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि अगले साल यानी 2021 के पहली तिमाही में इसे पेश कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी किसी डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

उम्मीद की जा रही है कि ये आनेवाले साल की पहली तिमाही में आ जाएगी, कंपनी JIOफोन को आने वाली तिमाही में रिलॉन्च इसलिए करना छह रही है क्योंकि इस साल लोगो ने अध्कितर WFH यानि वर्कफ्रॉहम किया है जिस के कारण कंपनी रिलॉन्च कर देगी। लेकिन, अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है। मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो 2021 की पहली तिमाही में आ जाएगी।

लाकडॉन में और लाकडॉन हटने के बाद ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को WFH करने की अनुमति दी। वही स्कुल और कालेजों में भी ऑनलाइन ही क्लासेज अब तक चल रही है। कोविद-19 के बाद से शुरू हुआ ये सिलसिला अब तक जारी है। न मालूम कब तक जारी रहेगा।बस इसीलिए Jio Phone यानी Reliance का 4G फीचर फोन दोबारा लौट कर आ रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की खबरों के मुताबिक जियो फोन (JioPhone) अगली तिमाही में रिलॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी वर्क फ्रॉम होम की मौजूदा स्थितियों का फायदा उठाने के साथ Reliance Jio के लिए नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ना चाहती है। खबर यह भी है कि कंपनी अगले साल के आखिर में अपना प्रस्तावित एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भी ला सकती है, जिसे गूगल के साथ मिलकर विकसित किया गया है।