बिहार : नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार का तोहफा ऐच्छिक तबादले के लिए जल्द मांगे जा सकते हैं अप्लीकेशन

डेस्क : बिहार सरकार ने राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों(Bihar employed teachers) में से दिव्यांगों व महिलाओं को नए साल का तोहफा देने की पूरी तयारी कर ली है। मालूम हो की काफी लम्बे समय से राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों(Bihar employed teachers) में से दिव्यांगों व महिलाओं की मांग चली आ रही थी की उन्हें ऐच्छिक तबादले की सुविधा दी जाये। अब लगता है की बिहार सरकार ने नए साल में उनकी मानगो को पूरा करने का मन बना लिया है और इन सभी लोगों की मांग जल्द ही पूरी कर सकती है।

उनके ऐच्छिक तबादले के लिए शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। गौरतलब हो कि नियोजित शिक्षकों के लिए हाल ही अधिसूचित सेवा शर्त नियमावली में महिला व दिव्यांग शिक्षकों को सेवाकाल में एक बार के लिए अंतरजिला और अंतर नियोजन इकाई तबादले की सुविधा दी गयी है। शिक्षक इसका कई वर्षों से इंतज़ार कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक तबादले की चाह रखने वाले शिक्षकों से जल्द ही आवेदन मांगे जा सकते हैं। ऐसे शिक्षकों की बड़ी संख्या के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार कराया है जिसके माध्यम से तबादले की करवाई पूरी की जानी है। शिक्षकों से आवेदन लेने से लेकर उनकी मनचाही जगह पर पोस्टिंग करने तक की पूरी करवाई ऑनलाइन ही होगी।