30 सितंबर तक नहीं चलेंगी रेगुलर ट्रेनें? जानिए क्या है इस वायरल सर्कुलर का सच, रेलवे ने ट्वीट कर कही ये बात

डेस्क :सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि देश में ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर तक बंद होने वाला है। रेलवे ने इस पर संज्ञान लिया है। आपको बता दे सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे का एक फर्जी सर्कुलर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल सर्कुलर में यह कहा गया है कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उप-नगरीय ट्रेन सेवाएं 30 सितंबर तक स्थगित रहेंगी। लेकिन रेलवे ने इस वायरल सर्कुलर की बातों को खारिज कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों को फिर से शुरू करने या स्थगित करने से संबंधित कोई भी नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

वायरल मैसेज की बातो का खंडन करते हुए रेलवे ने कहा है कि मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबर चल रही है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे ने बयान जारी करके इन सूचनाओं का खंडन किया है और कहा है कि ये फेक न्‍यूज है। लोगों को इस पर विश्‍वास करने की जरूरत नहीं है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर आदेश को फर्जी बताया है।