रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! अब होली पर बिना रिजर्वेशन करें सफर, सस्ती हो गई यात्रा- जानिए

डेस्क : होली के दौरान ट्रेन सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। अगर आप भी होली पर्व को लेकर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिला, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में रेलवे आपके लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आया है।

जिसके जरिए आप महज कम पैसों में यात्रा कर सकेंगे। तो चलिए डिटेल में जानते हैं। बता दे की होली पर घर जाने के लिए और यात्रियों को सस्ते में सफर करने की सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह सेवा शुरू की है, बता दें रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें यात्री विंडो टिकट लेकर भी सफर कर सकता है। रेलवे की इस सुविधा के तहत आपको टिकट का रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है।

आप बिना रिजर्वेशन के यानी विंडो टिकट लेकर भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। मालूम हो की कोविड महामारी के चलते रेलवे ने इस तरह की सेवाओं को बंद कर दिया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो जाने और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने फिर से सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया है, इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन के एसी कोच में फिर से कंबल, चादर देने की सुविधा शुरू कर दी है। रेलवे ने जब आरक्षित कोच को हटा दिया था तो उसके बाद यात्रियों को यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी हो गया था, लेकिन अब आप जनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं।