बड़ी खबर: PM मोदी का बड़ा ऐलान,1.5 साल में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देगी केंद्र सरकार

डेस्क : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार अगले डेढ़ साल में बंपर बहाली देने जा रही है। इस दौरान सरकार की योजना एक लाख लोगों के भर्ती करने की है। इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दिया था। इस वक्त केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में खुद यह घोषणा करके कहा है कि जल्द ही सरकारी विभाग और मंत्रालय में बड़े स्तर पर उन पर बहाली की जाएगी

इस बहाली के भीतर 1000000 लोगों को रोजगार मिलेगा बीते कई सालों में हमने यह देखा है कि सरकारी नौकरियां काफी कम हो गई है जिसके चलते अब इस नए फैसले के तहत अनेकों युवाओं की जिंदगी संवर जाएगी। पहली बहाली सेना में की जाएगी ऐसे में सेना में 40000 पद को भरा जाएगा बता दें कि सेना निधि को 2 साल से कोई भी भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है यदि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो करीब 300000 पद इस वक्त खाली पड़े हैं वही बात करें देश के सबसे जाने-माने मंत्रालय जाने की रेल मंत्रालय की तो रेल मंत्रालय में एक करोड़ 507694 स्वीकृत पद खाली हैं वही पोस्ट डिपार्टमेंट की बात करो तो टैक्स डिपार्टमेंट में 75000 पद खाली है क्षेत्र में भी ढाई लाख के करीब पद खाली पड़े हैं।

यह जानकारी आपको खुद पीएमओ इंडिया के ट्विटर हैंडल से दी जा रही है जहां पर इस जानकारी को खुद 9:27 पर ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। ऐसे में विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार एक बार फिर से युवाओं को चूना लगा रहे हैं बीते लंबे समय से को रोजगार देने के काम में यह सरकार नाकाम रही है। विपक्ष मंत्री और से भी कुछ आंकड़े दिया है जो इस प्रकार हैं।