यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब सस्ते दाम में बुक कर सकेंगे टिकट, IRCTC लाया शानदार फीचर्स.. जानें –

न्यूज़ डेस्क: भारतीय रेलवे तेजी से बदलते जमाने के साथ बढ़ने की गति में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में रेल यात्रियों के लिए कई सारे नए सुविधाओं को लाया जा जा रहा हैं। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने IRCTC के साथ मिलकर कर IRCTC BoB RuPay कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड’ की शुरुवात की है।

इससे क्रेडिट कार्ड से रेलवे यात्रियों को बेहद लाभ होने वाला है। इस क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको सस्ते कीमत पर ऐसी कोच में सफर करने का मौका प्राप्त होगा। बैंक के अनुसार इस कार्ड से किराना से लेकर ईंधन तक की अन्य कैटेगरी में खरीदारी करने से रेल यात्रियों को विभिन्न फायदे होंगे। इस कार्ड का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों और एटीएम पर जेसीबी नेटवर्क के जरिये लेनदेन करने के लिए भी किया जा सकेगा।

इस कार्ड का यह है फायदा : IRCTC BoB RuPay कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट लेने वाले रेल यात्री आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किए गए 1 एसी, 2एसी, 3एसी, सीसी, या ईसी श्रेणी के टिकटों पर भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए 40 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को ट्रेन टिकट बुक करने पर 1 फीसदी का ट्रांजेक्शन चार्ज भी नहीं देनी होगी। कार्डधारक को क्रेडिट कार्ड जारी करने के पहले 45 दिनों में 1,000 रुपये या उससे अधिक की एकल खरीदारी पर 1,000 रुपये का बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होगा।

इस कार्ड की खास बात यह भी है कि कार्ड देश में सभी पेट्रोल पंपों पर 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट भी प्रदान करेगा। कार्डधारक अपने लॉयल्टी नंबर को अपने आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से लिंक करने के बाद आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट को उपयोग कर सकेंगे।