Indian Railway : अब ट्रेन में चाय-कॉफी 70 के बजाए 20 रुपये में ही मिलेगी, जानें – क्या करना होगा?

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। ट्रेन में यात्रा करते समय अब यात्रियों से सर्विस चार्ज के नाम पर अतिरिक्त पैसे नहीं वसूले जाएंगे। अब एक चाय या कॉफी के 20 रूपये ही लगेगा। इसका मतलब यह है कि अब यात्रियों को सर्विस चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इससे पहले 20 रुपए की चाय के लिए यात्रियों को 70 रूपये का भुगतान करना पड़ता था। टिकट बुक करते समय खानपान सर्विस की बुकिंग नहीं करने वाले यात्रियों से नए नियम के तहत कैटरीन शुल्क लिया जाएगा।

मालूम हो कि ट्रेन में यात्रा करने से पहले टिकट बुक करते समय यात्री अपनी खानपान सर्विस की बुकिंग नहीं करता है तो ऐसे यात्रियों को ट्रेनों में खाने से संबंधित किसी भी चीज के आर्डर पर 50 अतिरिक्त सर्विस चार्ज के रूप में देना पड़ता है। ऐसे में 20 रूपये के चाय पर 50 रूपये सर्विस चार्ज के साथ 70 लिया जाता है। वहीं यदि 200 रूपये की कोई सामान लेते हैं फिर भी 50 में सर्विस चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में एसी और चेयर कार में सफर कर रहे यात्रियों को काफी महंगाई का सामना करना पड़ता है। वही टिकट बुक करते समय खानपान सर्विस बुकिंग कर लेने पर यात्रियों को महंगाई से गुजारना नहीं पड़ेगा।

बीते कुछ दिनों पहले इस संबंध में मामला काफी गरमाया था। दरअसल दिल्ली से भोपाल के लिए यात्रा कर रहे एक पत्रकार ने चाय खरीदने पर मिलने वाले बिल को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया था जिसमें बताया गया था कि 20 रूपये के चाय के लिए 70 रूपये लिए जा रहे हैं। इस बात पर काफी हंगामा हुआ। हर एक मीडिया हाउसे ने इसे कवर किया जिसके बाद रेलवे ने इसका दूसरा रास्ता निकालने का फैसला किया है। इस नए नियम के तहत यात्रियों से नए आदेश के तहत चार्ज लिया जाएगा।