Indian Railway : अब ट्रेन में सीनियर सिटीजन को मिलेगी छूट, रेल मंत्री ने किया ऐलान

Indian Railway की तरफ से हर रोज 10000 ट्रेनें चलाई जाती है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी बताई है। उन्होंने बताया है कि अब कुछ खास प्रकार की छूट रेलवे यात्रियों को दी जाएगी. जिसमें सीनियर सिटीजन (senior citizen) शामिल है। इसके अलावा महिलाएं और पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी इस छूट के भागीदार होंगे।

सीनियर सिटीजन को मिल रही ये सुविधा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सीनियर सिटीजन (senior citizen) को ट्रेन में कंफर्म लोअर बर्थ की टिकट मिल रही है। इसके लिए मंत्रालय ने अलग से नियम बना रखा है। इसके अलावा अगर किसी महिला की उम्र 45 साल से ज्यादा है तो उन्हें लोअर बर्थ के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं चुनना होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से इसके लिए पहले से ही नियम बनाया गया है।

प्रेग्नेंट महिलाओ के लिए ये सुविधा : आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से 45 साल से अधिक उम्र की सीनियर सिटीजन महिलाओं और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्लीपर केटेगरी में 6 सीट पहले से रिजर्व है। इसके अलावा 3AC में 4-5 लोअर बर्थ प्रत्येक कोच में और 2AC में हर कोच में 3-4 लोअर बर्थ रिजर्व है।

रेलमंत्री ने बताया प्रोविजन : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगर कोई टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं या फिर दिव्यांगजन जिन्हें अपर बर्थ की सीट मिली है तो अगर कोई लोअर बर्थ सीट खाली है तो उन्हें देने का प्रोविजन बनाया गया है।

पहले मिलती थी इतनी छूट : आपको बता दे भारतीय रेलवे (Indian Railway) के नियमों के अनुसार पहले 60 साल या इससे अधिक आयु के पुरुषों को रेलवे किराए में 40% की छूट, तो वहीं 58 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को 50% किराए में छूट दी जाती थी। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन महिलाओं और पुरुषों को रेलवे किराए में छूट का प्रावधान एक्सप्रेस, मेल और राजधानी जैसी सभी ट्रेनों में है।