CM Nitish Kumar जनता को देने जा रहे हैं 50 लाख की सौगात?, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

हाल ही में नितीश सरकार ने युवाओं को ‘बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार बिहार में पर्यटन स्थलों पर रेस्टोरेंट (सत्कार केंद्र) खोलने के लिए युवाओं को लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 लाख रूपये देगी, जिससे राजमार्ग पर इन रेस्टोरेंट को बढ़ावा मिल सके। सभी सुविधा केंद्रों के लिए राज्य के 23 मार्गों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसके लिए आवेदन 7 अगस्त से किया जा सकेगा।

बिहार पर्यटन सचिव अभय कुमार ने बताया कि इन सत्कार केंद्रों को 4 श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें जमीन की सुविधा के अनुसार प्रीमियम, स्टेंडर्ड, बेसिक आदि में बांटा जाएगा। सत्कार केंद्र के लिए क्या करना होगा? इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक बिहार टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इसके नियमों को पढ़ सकते हैं।

इसके बाद 5000 रुपए से आवेदक को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद ही उसे ये राशि मिल पायेगी और ये राशि जमीन के आधार पर अलग अलग होगी। हर एक रेस्टोरेंट में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा या हम कहें कुछ निश्चित सुविधाएं विकसित करनी होंगी। जैसे फूड एरिया के साथ साथ ही महिला-पुरुष के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, पार्किंग की सुविधा, पेयजल की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, एटीएम, वाहन मरम्मत की सुविधा आदि का रेस्टोरेंट में होना जरूरी होगा यदि इन सुविधाओं की कमी हुई तब ये राशि नहीं दी जाएगी।

साथ ही रेस्टोरेंट का एरिया कितना है इसके आधार पर ही राशि दी जाएगी जिसमें प्रीमियम के लिए अधिकतम 50लाख होगी। इसमें पहले चरण में 3 सत्कार केंद्रों का चयन भी कर लिया है, जिसमें मुजाफरनग, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया किशनगंज और पटना, आरा, रोहतास पर एक सत्कार केंद्र स्वीकृत हुआ है। आप साइट पर जाकर 23 मार्गों की लिस्ट देख सकते हैं कि वे कहां खुलने वाले हैं।

इस प्रोत्साहन राशि यानी सत्कार योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और रेस्टोरेंट के माध्यम से और लोगों के लिए रोजगार निर्मित करना है।