पुलवामा अटैक में जम्मू के विशेष कोर्ट में NIA ने सौपीं चार्जशीट, 19 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

डेस्क : पुलवामा हमले में जांच में जुटी NIA की टीम ने जम्मू के एक अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। साल 2019 में पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले की चार्जशीट राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने फाइल कर दी है। यह हमला 14 फरबरी 2019 के दिन हुआ था जब एक कार में लदे RDX और ड्राइवर के आत्मघाती हमले में एक बस जवान यानि एक बस में सवार भारतीय जवान इस हमले में शहीद हो गए थे।

जिसमे लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे एवं 8 गम्भीर रूप से ज’ख्मी हुए थे। जिसके बाद जबाबी कार्रवाई में इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस स्ट्राइक से अनजान पूरा पाकिस्तान बौखला गया था। लगभग 18 महीने के बाद पुलवामा आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दाखिल की, इस चार्जशीट में आतंकी संगठन ‘जैश’ के सरगना मसूद अजहर समेत कुल 19 आतंकवादियों के ख़िलाफ आरोपपत्र शामिल है। जांच में लगी NIA की टीम ने आरोपपत्र जम्मू के एक विशेष अदालत में सौप दी है।