Ram Mandir में होगी नए पुजारियों की भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन, जानें- पूरी डिटेल….

Ram Mandir : अयोध्या में बन रहे राम लाल के मंदिर के लिए पुजारी की नियुक्ति का आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ओर से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन के लिए अपील किया गया है.

अगर आप मंदिर के पुजारी बनने के इच्छुक हैं तो इसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक है आप इस स्थिति के अंदर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में आपको प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी इसके बाद में 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर बाद में उन्हें मंदिर का पुजारी नियुक्त किया जाएगा साथ में ट्रस्ट की ओर से ट्रेनिंग के दौरान 2000 रुपए महीने के तौर पर दिए जाएंगे.

रामानंदीय परंपरा से होती है पूजा-अर्चना

अयोध्या के रामलला की पूजा अर्चना वैष्णो माता के रामानंदीय परंपरा के अनुसार होती है. यहां पर पुजारी का आवेदन करने वाले गुरुकुल शिक्षा प्राप्त और रामानंदीय परंपरा से दीक्षा लिया हुआ अभिभावक की अप्लाई कर सकता है. हालांकि, चयन के 6 महीने बाद पुजारी की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग में सफल होने के बाद उन्हें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुजारी की पद पर नियुक्त किया जाएगा.

22 जनवरी 2024 में होगा भव्य उद्घाटन

बता दें कि, 26 जनवरी 2024 में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है. वहीं माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इस बीच लगातार श्रद्धालुओं के बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके रखरखाव और सुरक्षा के साथ-साथ किसी तरह की समस्या की परेशानी का सामना न करना हो इसीलिए ट्रस्ट की ओर से पुजारी की नियुक्त की जा रही है.

यहां करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • आप आवेदन करने के लिए contact@srjtkshetra.org ईमेल आईडी पर अप्लाई कर सकते हैं.
  • आवेदनकर्ता को पहले परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद उसका चयन होगा और चयन के बाद उसे 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान उसे 2000 रुपए प्रतिमा दिया जाएगा. इसके बाद उसे ट्रस्ट की ओर से नोटिफिकेशन भेज कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.