Mukesh Kumar: कभी सरकारी नौकरी की तैयारी करता था मुकेश, टैक्सी चलाकर पिता ने बनाया क्रिकेटर, आज IPL में मचा रहा धूम…

Mukesh Kumar: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के गेंदबाज मुकेश कुमार बिहार के रहने वाले हैं। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपने गेंदबाजी से लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं। लेकिन उनके लिए यह कामयाबी आसान नहीं रहा। मुकेश कुमार (Cricketer Mukesh Kumar) ने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब हुए। वही मुकेश के कामयाबी के पीछे उनके पिता की अहम भूमिका रही है। आइए मुकेश के संघर्ष को विस्तार से जानते हैं।

बिहार में क्रिकेट में आगे बढ़ने की संभावनाएं आज भी नहीं है। ऐसे में मुकेश कुमार अपने पिता के पास कोलकाता चले गए। कोलकाता में ही उनके पिता स्वर्गीय काशीनाथ सिंह ने टैक्सी चलाकर बेटे को क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया। मुकेश ने खेलना शुरू किया और अब अपने गेंदबाजी के बदौलत T20 फॉर्मेट में शामिल हुए।

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ में खरीद लिया। अब यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। मुकेश राइट आर्म आउट स्विंग गेंदबाज हैं। मुकेश ने तीन साल तक सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की तैयारी भी की। लेकिन उन्हें क्रिकेट के मैदान पर सफलता मिली।

मुकेश कुमार की मां मालती देवी कहती हैं कि बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। मुकेश को परिवार वाले मना भी करते थे लेकिन वह खेलना नहीं छोड़ा। मुकेश के पिता चाहते थे कि बेटा आर्मी ऑफिसर बने। लेकिन क्रिकेट के प्रति लगन देखकर पिता ने कोलकाता बुला लिया। और वहीं क्रिकेट क्लब में एडमिशन करवा दिया। मुकेश कुमार की मां आगे कहती हैं कि बेटा नाम रोशन कर रहा है।