W, W, W, W…जिसे सेलेक्टर्स ने मक्खी की तरह निकाल फेंका था बाहर, अब वही बना टीम का Hero

मोहित शर्मा : आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी। इसका श्रेय मोहित शर्मा को जाता है। मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में अपनी गेंदबाजी से पूरा खेल पलट दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम तेज शुरुआत नहीं कर सकी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल डक आउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी निभाते हुए शानदार पारियां खेलीं।

इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. जिसके बाद गुजरात ने लखनऊ के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा। लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू होते ही मैच एकतरफा नजर आया। मुश्किल पिच पर काइल मेयर्स और केएल राहुल ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन पारी के अंत में मोहित शर्मा ने मैच का पासा पलट दिया।

लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे और गेंद आईपीएल के बीच में आए मोहित शर्मा के हाथों में थी। इस खिलाड़ी ने इस ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया. उन्होंने पहले कप्तान केएल राहुल को 68 रन पर बल्लेबाजी करते हुए पवेलियन भेजा। इसके बाद पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को भी चलता कर दिया। वहीं, ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। गुजरात ने यह मैच 7 रन से जीत लिया। पिछले मैच में हार का सामना करने के बाद गुजरात ने शानदार वापसी की।