राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन का मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन सभी क्षेत्रों में नौकरी के लिए एक साथ होगी परीक्षा

डेस्क : मोदी मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन की स्वीकृति मिल गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी। परीक्षा में पास करने पर तीन साल तक वेलिडिटी रहेगा। प्रथम फेज में चिन्हित जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

नेशनल रिक्रूटकेंट एजेंसी

एनआरए : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम स्तर की परीक्षा को एक साथ सम्मिलित करने के लिए यह एजेंसी बनाया गया है। एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के लिए पहले स्तर पर उम्मीदवारों की जांच (स्क्रीनिंग) करने के लिए सामान्य योग्‍यता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन होगा।