भारत की 130 करोड़ जनता को न्याय की उम्मीद जगी : डीजीपी बिहार

डेस्क : भारत की न्याय प्रणाली में 130 करोड़ की जनता का विश्वास सुदृढ़ होगा। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बिहार पुलिस के पीठ थपथपाए जाने से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे काफी खुश नजर आ रहे हैं। खुश हो भी क्यों ना दसअसल सीबीआई जांच की इजाजत मिलने के साथ ही बिहार पुलिस को बड़ी जीत मिल गयी है। एक्टर सुशांत डेथ केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीबीआई ऑफिसर के द्वारा करने की इजाजत मिलते ही मुम्बई पुलिस मुँह के बल खाई है। अब पूरे भारत मे मुम्बई पुलिस की किरकीरी हो रही है।

देश के मोस्ट टेलेंटेड पुलिस मुम्बई पुलिस पर बिहार पुलिस के साथ बुरा वर्ताव करने के बाद सीबीआई के हाथ मे केस जाने से बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे को काफी खुशी मिली है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आज सुशांत केश के मामले में बिहार पुलिस की करवाई को उचित ठहराकर और इस मामले को CBI को देकर भारत की 130 करोड़ जनता के दिल में उम्मीद की एक नयी रौशनी जलायी है .इससे भारत की न्यायप्रणाली में जनता की आस्था और अधिक गहरी हुयी है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर अपने विचार रखें हैं आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले पर बिहार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं बिहार सरकार द्वारा इस मामले को CBI को सौंपने के निर्णय को विधि सम्मत एवं उचित ठहराया गया है।