IAS Manoj Sharma: गरीबी के कारण टेंपू चलाते थे टेंपो, फिर गर्लफ्रेंड के सहयोग से बन गए आईपीएस अफसर..

IAS Manoj Sharma: आज हम आपको एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी स्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह है। इस आईपीएस ऑफिसर का नाम मनोज कुमार शर्मा है। वर्तमान में मनोज कुमार शर्मा मुंबई पुलिस में एडीशनल कमिश्नर के पद पर अपनी सेवा दे रहें हैं। इस मुकाम पर पहुंचना आईपीएस मनोज शर्मा के लिए आसान नहीं था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में जन्मे मनोज को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। शिक्षा ऐसी रही कि ट्वेल्थ में फेल तक हो गए थे। लेकिन फिर भी मेहनत के बल पर यूपीएससी पास कर ली और आज दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

12वीं में हुए थे फेल : आईपीएस मनोज कुमार शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी हैं। पढ़ने में मनोज शुरू में इतने होशियार नहीं थे। आलम यह रहा कि 12वीं की परीक्षा में हिंदी के अलावा एक किसी विषय में पास नहीं हो सके। इसके अलावा नवमी और दशमी में उन्हें थर्ड डिवीजन प्राप्त हुई थी। इन सब के बावजूद मनोज कुमार शर्मा संघर्ष से गुजरते हुए कभी हिम्मत नहीं हारी। इन पर लिखी गई किताब 12th फैल में इन बातों का जिक्र किया गया है।

गर्लफ्रेंड के वादे पर पास की यूपीएससी परीक्षा : “12th fail” किताब के मुताबिक मनोज कुमार शर्मा को यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान प्यार हो गया था दोनों एक दूसरे को काफी समय तक डेट करते रहें। मनोज कुमार की गर्लफ्रेंड श्रद्धा ने इसी बीच एग्जाम पास कर ली। जिसके बाद इन पर दबाव पड़ने लगा। यह परेशान होने लगे जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड जो कि अब पत्नी है, के कहने पर उन्होंने कहा कि तुम कहो तो दुनिया पलट दूं तो उनकी प्रेमिका श्रद्धा ने जवाब दिया कि तो पलट दो ना। इसके बाद मनोज कुमार शर्मा यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वादे को पूरा कर लिया।

ऑटो चलाने से लेकर कुत्ता घुमाने तक का किया काम : 12वीं के परीक्षा में फेल होने के बाद मनोज कुमार शर्मा ने ऑटो चलाना शुरु कर दिया। जिसके बाद ऑटो को किसी कारणवश पुलिस ने पकड़ लिया। तो यह एक कलेक्टर से प्रेरित होकर फिर से पढ़ने निकल पड़े। पढ़ने के दौरान आटा चक्की से लेकर लाइब्रेरी तक में काम करना और कुत्ते घुमाने तक का काम किया। इन सब के बाद इन्हें कामयाबी हासिल हुई। इनकी जिंदगी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।