Maithili Thakur Birthday : 11 साल तक झेला रेजेक्शन, तब जाकर हाथ लगी कामयाबी

Maithili Thakur Birthday : मशहूर गायकों की लिस्ट में शामिल हो चुकी मैथिली ठाकुर Maithili Thakur Birthday आज के ही दिन साल 2000 में पैदा हुई थी। मैथिली का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के गांव बेनीपट्टी में एक संगीत मास्टर के घर में हुआ था।

ऐसे में मैथिली का भी संगीत की दुनिया में कदम रखना कोई बड़ी बात तो नहीं है। लेकिन मैथिली ने अपने संगीत की कला और अपनी लगन से आज दुनिया भर में अपना नाम इतिहास में लिख दिया है। ऐसे में आज Maithili Thakur Birthday मैथिली के जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में कई सारी बाते हम आपके सामने रखने वाले है।

मैथिली के संगीत के सफर की बात करे तो यूं तो मैथिली ने अपनी माँ की कोख से ही संगीत को सीखना शुरू कर दिया था। दरअसल मैथिली के पिता संगीत टीचर है, जिसके चलते मैथिली के खून में ही संगीत दोड़ता हैं। संगीत की दुनिया में मैथिली ने महज चार साल की दुनिया मे ही कदम रख लिया था।   

मैथिली ने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल बिहार में गुजारे लेकिन फिर उनका परिवार दिल्ली आ बसा जहां से मैथिली ने अपनी पढ़ाई पूरी की और संगीत को और भी करीब से जाना। मैथिली कम उम्र में ही संगीत में महारत हासिल कर चुकी है। लेकिन मैथिली के लिए कामयाबी का ये सफर इतना आसान नहीं था। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आज मैथिली को संगीत की दुनिया में ये कामयाबी मिली है।

बचपन से ही संगीत सीखने के बाद मैथिली ने साल 2011 में लिटिल चैंप्स में आई थी, लेकिन यहां मैथिली ज्यादा लंबा नहीं टिक पाई। इसके बाद उन्होंने छह दूसरे सिंगिंग रियलिटी शो में ऑडिशन दिया लेकिन कही भी मैथिली की बात नहीं बनी। लेकिन इतने सालों के बाद 2021 में मैथिली ने जीनियस सिंगिंग में भाग लिया जिसमे उन्होंने शो के विनर का खिताब जीता। जिसके बाद मैथिली का संगीत की दुनिया में कामयाबी के साथ रिश्ता बन गया। और एक एक कर अपने फैंस की चाहिती बन गई।