IRCTC Tour : महज 10 हजार में घूम आइए ऊटी की हसीन वादियां, रहना-खाना सबकुछ होगा Free….

IRCTC Tour Packages : देश में कई ऐसी जगहे है, जहां जनत का आनंद लिया जा सकता है। इनमे में से एक ‘ऊटी’ है। ऊटी की हसीन वादियों में जाकर हर कोई प्रकृति की सुंदरता में खो जाता है। ऐसे यदि आप भी ऊटी जाना चाहते हैं तो, आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल IRCTC घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक सस्ता टूरपैकेज लेकर आया है। इसके तहत आप ऊटी और कुन्नूर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।

IRCTC की यह 5 दिन 6 रात की यात्रा हर मंगलवार को तिरुपति रेलवे स्टेशन से शुरू होती है। किराए की बात करें तो इसमें यात्री अपने सुविधा के अनुसार स्लीपर और थर्ड एसी में टिकट चुन सकते हैं। इसके लिए पूरी यात्रा के लिए 9410 सुपए से लेकर 26 हजार रुपए तक है। इस यात्रा में सफर में मौजूद यात्रियों के हर सुख दुविधा ध्यान रखा जायेगा।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही वाहन को स्टेशन तक लाने-ले जाने की भी व्यवस्था की जायेगी। हालांकि, अगर आप यात्रा के दौरान कोई अतिरिक्त चीज खरीदते हैं या किसी अन्य सुविधा का लाभ लेते हैं तो उसका खर्च रेलवे नहीं देगा।

कितने आयेंगे खर्च

अगर आप सिंगल बुकिंग करते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको थर्ड एसी में 26090 रुपये और स्लीपर में 24760 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह डबल बुकिंग पर थर्ड एसी का किराया 14120 रुपये और स्लीपर का किराया 12780 रुपये होगा।

ट्रिपल शेयरिंग पर थर्ड एसी का किराया 11120 रुपये और स्लीपर का किराया 9780 रुपये होगा। वहीँ 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया थर्ड एसी में 7250 रुपये और स्लीपर में 5920 रुपये होगा। इसके अलावा बिना बेड के थर्ड एसी में 6640 रुपये और स्लीपर में 5300 रुपये किराया होगा।