कमाल की है LIC की ये स्कीम! आजीवन देती है 40,000 रुपए, जानें- विस्तार से….

Jeevan Umang Policy : एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस से जुड़कर लोग भविष्य के लिए निवेश करते हैं। यह एक सरकारी संस्थान है, इसलिए लोगों को एलआईसी पर भरोसा है। इसी कड़ी में इसका एक प्लान आपकी भविष्य से जुड़ी चिंता को दूर कर देगा। इस योजना का नाम जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) है। इस पॉलिसी से जुड़ने के लिए आपको रोजाना सिर्फ 41 रुपये की बचत करनी होगी। जीवन उमंग पॉलिसी का हिस्सा बनने के बाद आपको जीवन भर 40,000 रुपये तक मिलते रहेंगे। आइये विस्तार से जानते हैं।

40 हजार रुपये मिलने का ये है गणित

आपको बता दें कि अगर आप 15 साल की उम्र में एलआईसी की इस योजना (Jeevan Umang Policy) से जुड़ते हैं तो आपको 40 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। वहीं अगर 15 साल की उम्र में 5 लाख रुपये का बीमा कवर लिया जाता है, तो सालाना ईएमआई 15298 रुपये होगी।

योजना में तिमाही और छमाही किस्त चुकाने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा भी योजना से जुड़ने के बाद आपको कई लाभ मिलेंगे। आप प्रतिदिन न्यूनतम 41 रुपये की बचत करके भी योजना का हिस्सा बन सकते हैं। जैसे-जैसे आपका प्रीमियम बढ़ेगा, रिटर्न भी बढ़ेगा। क्योंकि निवेश जितना अधिक होगा, परिपक्वता पर रिटर्न उतना ही अधिक होगा।

नियम और शर्तें

आपको बता दें कि जीवन उमंग बीमा योजना की एक और खास बात यह है कि इसमें कोई उम्र सीमा नहीं है। आप बच्चे के जन्म होते ही उसके नाम पर पॉलिसी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। यानी 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग इसमें शामिल नहीं हो सकते।

इसके अलावा इस पॉलिसी से जुड़ने वाले व्यक्ति को 2 लाख रुपये का बीमा लेना अनिवार्य है। एलआईसी जीवन उमंग बीमा योजना में आपको जीवन बीमा का लाभ मिलता रहेगा। अगर आप बीमा बढ़ाना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम भी बढ़ाना होगा। योजना से जुड़ने के लिए नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।