Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे ‘खान सर’, फिर बन गए देश के टॉप टीचर..

Khan Sir: संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच एक नाम आजकल काफी ज्यादा चर्चा में है ‘खान सर’. कभी अपना नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस न बताने की शर्त पर किसी दूसरे की कोचिंग में पढ़ाना शुरू करने वाले पटना के खान सर आज फिजिकल सेंटर ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ (Khan GS Research Center) से ज्‍यादा Online क्‍लासेस के लिए पहचाने जाते हैं.

Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 2
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 7

उन्‍होंने साल 2019 में अपना Youtube चैनल शुरू किया था. आज उनके 17 मिलियन यानी कुल 1.7 करोड़ यूट्यूब सब्‍सक्राइबर्स (YouTube Subscribers) हैं. खान सर अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में पढ़ाने के कारण ही स्‍टूडेंट्स के बीच काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. वह करेंट अफेयर्स और GS इतनी सरलता से समझाते हैं कि छात्र उनके दीवाने हो जाते हैं.

Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 3
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 8

पटना के खान सर की पहचान सिर्फ उनके पढ़ाने का अंदाज ही नहीं है, बल्कि वह अपने कथित विवादित बयानों के कारण भी कई बार चर्चा में आ भी चुके हैं. वह कभी ‘पंचर सांटने’ के बयान से तो कभी RRB NTPC परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी के विरोध और स्‍टूडेंट्स को अपने हक के लिए लड़ने व आंदोलन करने के तौर-तरीके समझाने के कारण भी निशाने पर आते रहे हैं.

Khan Sir
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 9

इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था. तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद ना तो उनकी लोकप्रियता कम हुई है और ना ही वह अपनी फीस बढ़ाते हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान यह बताया कि उनकी कोचिंग में सालभर का खर्चा 12 से 14 हजार रुपये का ही आता है

ये भी पढ़ें   नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी : पत्नी पर किया 100 करोड़ का मानहानि केस, जानें - पूरा विवाद..
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 4
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 10

बम को भी पता है, शिक्षक का इज्‍जत किया जाता है’ : पटना के खान सर ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि UPSC की तैयारी के लिए स्‍टूडेंट्स से बहुत कम फीस लेने (Low Tution Fees) के कारण लोग इतना बौखला गए है कि उनके सेंटर पर ही बमों से हमला (Khan Sir attacked with bombs) कर दिया. हालांकि उन्‍होंने बताया कि एक बम ठीक उनके पैर के पास आकर ही गिरा, लेकिन फटा नहीं.

Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 5
Khan Sir: नाम और धर्म न बताने की शर्त पर शिक्षक बने थे 'खान सर', फिर बन गए देश के टॉप टीचर.. 11

इस पर वह अपने मजाकिया अंदाज में यह कहते हैं, ‘बम को भी पता था कि टीचर की इज्‍जत की जाती है.’ खान सर का जन्‍म दिसंबर 1992 को यूपी के गोरखपुर (UP, Gorakhpur) में हुआ था. जबकि उनका असली नाम (Khan Sir real name) अभी तक एक रहस्‍य ही बना हुआ है. उनके कुछ स्‍टूडेंट्स उन्‍हें अमित सिंह तो कुछ फैसल खान के नाम से भी उन्हें जानते हैं.

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????