सस्ते में सिंगापुर और मलेशिया घूमने का सुनहरा मौका, जानिए IRCTC का टूर पैकेज

न्यूज डेस्क: अगर आप भी देश-विदेश घूमने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। IRCTC आपके लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप देश के अलावा विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी सिंगापुर और मलेशिया के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की खासियत यह होगी कि आप कम कीमत में मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों की यात्रा कर सकेंगे। इस टूर पैकेज में खाने से लेकर रहने तक की कई सुविधाएं दी जाती हैं। भारत से आपको फ्लाइट द्वारा सिंगापुर ले जाया जाएगा। इसके बाद वहां आपके लिए टैक्सी की व्यवस्था की गई है। आइए इस दौरे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

IRCTC के टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं

IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम एनचांटिंग सिंगापुर एंड मलेशिया रखा है। आपको बता दें कि यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। पैकेज 20 नवंबर, 2023 को यात्रा शुरू करेगा और 4 दिसंबर, 2023 को यात्रा के लिए उपलब्ध होगा। यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रातों का होगा। पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी इतना ही नहीं अंग्रेजी गाइड की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी

कहां मिलेगा घूमने का मौका?

मलेशिया की बात करें तो कुआलालंपुर में पर्यटकों को बाटू गुफाएं, पुत्रजया सिटी टूर और कुआलालंपुर सिटी टूर जैसी कई जगहें देखने को मिलेंगी। सिंगापुर में आपको मेरलियन पार्क, सिंगापुर फ्लायर, सेंटोसा आइलैंड जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा। खर्च की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 1,63,700 रुपये चुकाने होंगे। वहीं अगर आप दो लोगों के साथ पैकेज बुक करते हैं तो खर्च 1,34,950 रुपये आएगा। आप महज 1,18,950 रुपये में तीन लोगों के साथ टूर का मजा ले सकेंगे।