यात्रीगण कृपया ध्यान दें! IRCTC ने बदलें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम, जानें – क्या है नियम

न्यूज़ डेस्क : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खास खबर है। आज समय मे लोग अपने सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट ही बुक करते हैं। ऐसे में आपको अपने जानकारी को अपडेट करना होगा। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) टिकट बुक करने के नियम में बदले हैं। इस नए नियम के तहत अब यात्रियों को ई-मेल और मोबाइल वेरिफिकेशन करना होगा।

क्या है नहीं नियम : यह नियम उनके लिए है जिन्होंने ने कोरोना महामारी के चलते बहुत दिनों से आईआरसीटीसी से टिकट बुक नहीं किए हैं। ऐसे यात्रियों को अब टिकट बुक करते समय अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना पड़ेगा, जिसके बाद ही टिकट बुक हो पायेगा। हांलाकि जो यात्री आईआरसीटीसी के साइट से नियमित टिकट बुक किए हैं उनको वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना हो पड़ेगा।

इस प्रकार करें वेरिफिकेशन : जब आप IRCTC के साइट में लॉग इन करते हैं, तो सत्यापन विंडो खुलती है। अब उसमें पहले से पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर डाल दें। अब दाईं तरफ वेरिफिकेशन का ऑप्शन होगा। वेरिफिकेशन कर ऑप्शन चुने, जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आयेगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद फोन नम्बर सत्यापित हो जायेगा। इसी प्रकार ई-मेल भी वेरिफिकेशन होगा। इसका ओटीपी ई-मेल पर आएगा, ओटीपी डालने के बाद यह सत्यापित हो जाएगा।