23 की उम्र में IPS, सबसे कम उम्र के ACP, दो बार ठुकरा चुके बिग बॉस के ऑफर, जानें- कौन हैं IPS सचिन अतुलकर

IPS Sachin Atulkar : देश में तैनात कई IPS ऑफिसर्स ऐसे हैं, जिहोने अपने क्षेत्र में अच्छे काम के लिए कई रिकॉड्स बनाए हैं। इन में से एक नाम सचिन अतुलकर का है। IPS सचिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ये अपनी फिटनेस को लेकर भी लोगों में काफी मशहूर है। इन्हें देख कर आपको लगेगा की इनके आगे बॉलीवुड के हीरो भी फेल है। तो आइए देश के मोस्ट हैंडसम IPS के बारे में जानते हैं।

आईपीएस सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1984 को हुआ था। इस समय उनकी उम्र 38 साल है। सचिन अतुलकर साल 2007 में महज 23 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बने थे। उनके नाम सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह अपनी फिटनेस और वर्कआउट रूटीन के लिए मशहूर हैं।

आईपीएस सचिन अतुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वे सबसे कम उम्र के डीआईजी बने। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एसीपी के पद पर तैनात हैं। उन्हें सबसे हैंडसम पुलिस ऑफिसर कहा जाता है। वह पुलिस विभाग में एक जाना-पहचाना नाम है। आईपीएस सचिन अतुलकर ने साल 2006 में यूपीएससी परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल की थी। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने से पहले उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की थी।

फिटनेस के शौकीन : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएस सचिन अतुलकर रोजाना 1-2 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं. वह अपने दिमाग को शांत रखने के लिए योग और ध्यान भी करते हैं। जिम में एक्सरसाइज करने के अलावा वह खूब टहलते हैं और साइकिलिंग भी करते हैं। इतना ही नहीं वह अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं।

इंस्टाग्राम पर हैं मिलियन्स फॉलोअर : आईपीएस सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके नाम से कई फैन पेज भी बन चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन अतुलकर को दो बार ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिल चुका है लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।