Indian Railway : अब जनरल टिकट पर मिलेगी ये सारी सुविधाएं, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला…

Indian Railway : जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से खास सर्विस की शुरुआत की गई है. जो लोग जनरल बोगी में सफर करते हैं, उनके लिए यह खास ऐलान किया गया है. खासकर, जो लोग लंबी दूरी के लिए सफर करते हैं. इस सुविधा से यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा.

सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे और पीछे लगे जनरल कैटेगरी के डिब्बों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक मिशन की शुरुआत की गई है. सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को सभी स्टाॅपेज पर अनरिजव्र्ड कोचों के पास सस्ता खाना, पीने का पानी और वेंडिंग ट्राॅलियों की उपलब्धता की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग

कोचों की साफ सफाई के लिए ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ को नियमित अंतराल पर बहाल करने के आदेश दिए गए है. ट्रेन मैनेजमेंट को रास्ते में वाटरिंग स्टेशनों पर अनरिजव्र्ड कोचों के शौचालयों में भी पानी भरने की योजना बनानी होगी.और साथ ही पेयजल बूथ भी लगाए जाएंगे.

रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने यह जानकारी दी है कि वापसी की गर्मियों की भीड़ के कारण लोगों के यातायात में वृद्धि हुई है. इसे देखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा करने वाले लोगों को जीएस कोचों में बुनियादी सेवा और सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के डिजाइन किए गए कोचों में अनरिजर्व सामान्य श्रेणी के डिब्बों की वहन क्षमता 90 और लिंके हॉफमैन बुश कोचों की 99 है. किसी विशेष स्थान के लिए अनरिजव्र्ड टिकट रखने वाले पैसेंजर्स को उस दिशा में चलने वाली किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उन्हें अलग से टिकट लेना होगा.

रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी

रेलवे बोर्ड ने कहा कि जो यात्री रिजर्व टिकट का किराया नहीं ले पाते है, वे अनरिजर्व डब्बे के साथ सफर करते हैं. महिलाओं के लिए अलग से अनरिजर्व बोगी बनाए गए हैं. अनरिजर्व टिकट पर यात्रा करने वाले लोगों को भी खाने-पीने और अन्य जरूरतमंद चीजें की सुविधा प्रोवाइड कराई जाएंगी.