अपना बिज़नेस करना चाहते है तो LPG गैस एजेंसी खोले, कमाई होगी लाखों में…

डेस्क : वो लोग जो कम से कम खर्च करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है। साथ ही, किसी ऐसे बिजनेस आईडिया की तलाश में जिसमें खर्च भी कम हो और जोखिम भी कम। ऐसे लोगों के लिए एलपीजी गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) खोलना एक अच्छा और सुविधाजनक विकल्प होगा। दरअसल, गैस एजेंसी का कारोबार बेहद कम समय में अच्छी आय का माध्यम बन सकता है। गैस एजेंसी का कारोबार मुनाफे का कारोबार है और इसे खोलने में कोई झंझट भी नहीं है , इसे बेहद आसानी से शुरू किया जा सकता हैं। साथ ही, कारोबार में होने वाले जोखिम से भी बचा जा सकता हैं।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि गैस एजेंसी को गांव और शहर दोनों जगहों पर खोल सकते हैं। केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के बाद शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी एलपीजी गैस पहुंच गई है। ऐसे में जरूरी नहीं कि शहरी लोग ही केवल गैस एजेंसी खोलकर कमाई कर सकते हैं बल्कि गांवों में भी आप यह कारोबार कर सकते हैं। गैस एजेंसी कंपनियां आपको हर टंकी के हिसाब कमीशन देती है। जो अच्छी आमदानी का जरिया बन सकता है। यदि आप भी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गैस एजेंसियों के विज्ञापन देखना होगा।

मालूम हो कि समय-समय पर भारत गैस, इंडेन और एचपी तीनों ही सरकारी गैस कंपनियां अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए एलपीजी डीलरशिप प्रोग्राम चलाती है। आने वाले नए साल यानि मार्च 2021 तक इन कंपनियों को गांव और शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाना है। इसके लिए कंपनियां जल्द विज्ञापन भी निकालने वाली है। कंपनी से इसका लायसेंस मिलने के बाद प्रॉपर बिजनेस सेटल करने में करीब 1 साल लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि गैस एजेंसी के कई तरह की मंजूरियां लेना होती है।फ़िलहाल सरकार आगामी साल में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में गैस एजेंसी खोलने वाली है। यह एक अच्छा मौका है,देश की प्रमुख गैस कंपनियां जो समय-समय पर डीलरशिप के लिए विज्ञापन और नोटिफिकेशन देती है. इसके अलावा इन कंपनियों की वेबसाइट पर भी डीलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गैस एजेंसी के लिए सबसे पहले आपको जरूरी योग्यताओं के साथ अप्लाई करना होता है। इसके बाद कंपनियां लॉटरी सिस्टम से अपना डिस्ट्रीब्यूटर चुनती है। लॉटरी (Lottery) की सूची में नाम आने के बाद आगे की फार्मलिटी के लिए बुलाया जाएगा। बता दे कि पहले गैस एजेंसी के लिए कई तरह की बंदिशें थी लेकिन अब आयल कंपनियों ने एलपीजी डीलरशिप (LPG dealership) प्रोग्राम के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। जहां पहले गैस एजेंसी खोलने के लिए स्नातक तक की पढ़ाई जरूरी थी। वहीं अब 10वीं पास भी गैस एजेंसी खोल सकते हैं। ऐसे में 10 वीं पास लोगों के लिए यह अच्छा मौका है। नई गाइडलाइन के अनुसार 60 साल का व्यक्ति गैस एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकता है। जबकि पहले 21 से 45 साल के लोग को ही इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलती थी।