नहीं होगी रसायन शास्त्र के सिलेबस में कटौती, बढ़ेंगे उत्तर देने के विकल्प – जानें कैसे

डेस्क : इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर बिहार बोर्ड ने जो कन्फ्यूजन पैदा किया हुआ था उसको अब रसायन शास्त्र के शिक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार ने साफ कर दिया है उन्होंने हाल ही में हुए काउंसलिंग में बताया कि रसायन शास्त्र के सिलेबस में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है बल्कि विद्यार्थियों की परीक्षा को आसान बनाने के लिए अब ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को जवाब चुनने में परेशानी ना हो।

काउंसलिंग में विद्यार्थियों ने प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह से एक ही बात को बार-बार पूछा, जो था कि सिलेबस में कितनी कटौती हुई है। इस पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है हर बार की तरह हर चैप्टर से उसी तरह सवाल पूछे जाएंगे जैसे पूछे जा रहे हैं लेकिन सवालों की संख्या में इजाफा किया गया है साथ ही विकल्प चुनने का भी इजाफा किया गया है ताकि प्रश्न के उत्तर को चयन करने में आसानी हो।

इसके बाद उन्होंने साफ किया कि 96 प्रश्न पूछे जाएंगे और उसमें से 48 प्रश्नों को सही करना अनिवार्य होगा जबकि लघु उत्तरीय 20 होंगे दीर्घ उत्तरीय 6 होंगे और वस्तुनिष्ठ प्रश्न 70 होंगे। आगे अपनी सलाह देते हुए बोले कि कृपया करके पिछले वर्ष के 10 प्रश्न पत्र जरूर पढ़े ताकि उनसे यह आईडिया लग जाए कि प्रश्न पत्र किस तरह से सवाल लेकर आएगा।

बेहद महत्वपूर्ण चैप्टर जिससे बच्चों को मदद मिलेगी और रसायन शास्त्र में सफलता : फिजिकल : केमिकल कायनेटिक्स, सरफेस केमेस्ट्री, थर्मोडायनामिक्स , इलेक्ट्रो केमेस्ट्री आर्गेनिक : कार्बोहाइड्रेड एसिड,अल्कोहल, एलडेहाइड एंड किटोन,को-ऑर्डिनेटर कंपाउंड, एमिनस इन आर्गेनिक : डी ब्लॉक इलेमेंट्स, पी ब्लॉक इलेमेंट्स,

इस तरह होगा प्रश्न पत्र
कुल अंक – 100
सैद्धांतिक परीक्षा – 70 अंक
प्रायोगिक परीक्षा – 30 अंक

प्रश्नों का प्रकार –
कुल प्रश्न – जवाब देना है – कुल अंक वस्तुनिष्ठ प्रश्न
70——35———-35

लघु उत्तरीय प्रश्न – 20———-10———-20
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 06———-03———-15

जिन विद्यार्थियों ने सवाल पूछे वह इस प्रकार हैं। दीपक-नवादा, केशव सिंह-अररिया,विपुल कुमार-नवादा, सोनू कुमार-नालंदा, दीपक आनंद-छपरा, कुणाल- नालंदा, सुभव-पटना, विश्वजीत-वैशाली, कांहा रजक-गोपालगंज,नवलेश-सहरसा, मो. कामरान- पूर्णिया, शैलेश-छपरा, बांका-बिहटा पटना, अखलाद अहमद-छपरा, मो. बसन आलम-अररिया, हर्षराज-मधेपुरा, आलोक कुमार-छपरा,सुभव शर्मा-पटना, शशि प्रिया-रोहतास, लावन्या-भागलपुर, मो. करीम आलम-भागलपुर, मो. मुबारक-अररिया, ज्योतिष-नवादा, नीतीश-भागलपुर, राहुल-दरभंगा, रिया-गया, राजकुमार-बक्सर, सूरज-भागलपुर, राजू कुमार-वैशाली, राकेश कुमार-मधेपुरा, आकृति-पटना, कन्हैया-गोपालगंज, राजन अख्तर-पूर्णिया, प्रीति रंजन- रोहतास, हर्ष-पूर्णिया, काजल कुमारी-औरंगाबाद।