यदि आप भी इंटरनेट पर देखते हैं इस तरह की सामग्री तो हो जाएं सावधान क्योंकि सीधा ये डिपार्टमेंट रख रहा है आपके फोन पे नजर

डेस्क : हम फोन का इस्तेमाल वीडियो देखने समेत कई कामों के लिए करते हैं। इस पर कई लोग जमकर वीडियोज देखते हैं और उन्हीं में से कई लोग ऐसे हैं जो एडल्ट कंटेंट देखते हैं। जबकि इस तरह का कंटेंट भारत में एकदम बैन है। कंटेंट बैन होने के चलते इन्हें लोग चोरी-छुपे देखते हैं। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता होता है कि ये उन पर भारी पड़ सकता है। ज्यादा अकलमंद बनने के चक्कर में कई लोग फोन के प्राइवेट मोड को ऑन कर देते हैं और फिर इस तरह का कंटेंट देखते हैं। उन्हें ये नहीं पता है कि इस तरह के कंटेंट्स पर कई AI Bots की नजर होती है।

इस तरह के कंटेंट को देखने के लिए कई लोग हैं जो पैसे भी देने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन सबसे बड़ा खतरा यह होता है, क्योंकि आपको इससे वो कंटेंट देने वाला व्यक्ति आपकी डिवाइस में आसानी से मालवेयर डाल सकता है। वह आपकी सारी जानकारी चुरा सकता है। इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है।

नेट पर आज क्या ब्राउज कर रहे हैं यह सब गूगल को पता होता है। अब चाहे वो एडल्ट कंटेंट ही क्यों न हो। आपको डिजाइन विज्ञापन आपके ब्राउजिंग पैटर्न के आधार पर ही दिखाए जाते हैं। इसके अलावा आपके सोशल मीडियो पर भी कड़ी नजर रखी जाती है और उसके आधार पर भी विज्ञापन आपको दिखाए जाते हैं।लोग कई बार पॉर्न वेबसाइट्स से इस तरह की फाइल को डाउनलोड करते हैं और फिर जाने-अनजाने में उस फाइल के साथ मैलवेयर भी डाउनलोड हो जाता है। अब इससे आपकी निजी फोटोज भी चुरा ली जाती है और आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।

आप अगर अपने फोन में एडल्ट कंटेंट देखते हैं तो खुफिया एजेंसियों की नजर आप पर होती है। शायद आपको पता नहीं होगा। आपके ऑफरेटर से यह जानकारी साझा की जाती है।आप अगर किसी पॉर्न साइट पर जाते हैं और कोई फाइल वहां से डाउनलोड करते हैं तो आपकी डिवाइस में मैलवेयर डाला जा सकता है। आपकी जासूसी यह मैलवेयर करने लगता है। साथ ही यह आपकी निजी फोटोज को लेकर भी आपको ब्लैकमेल करता है और ऐस कहा जाता है कि वो इन्हें सार्वजनिक कर देंगे।