बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए – खूबसूरत तस्वीरें….

IAS Athar Amir : IAS अफसर अतहर आमिर की पत्नी महरीन काजी इन दिनों अपने Home Town में जमकर इंजॉय कर रही हैं. महरीन गुलमर्ग की बर्फ से ढ़की वादियों में मौसम का मजा खूब ले रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक शानदार फोटो शेयर की हैं. IAS अतहर आमिर की पत्नी डॉक्टर महरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. इन दिनों महरीन गुलमर्ग की हसीन वादियों में खूब इंजॉय कर रही हैं. महरीन ने अपनी शानदार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 2
बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 5

महरीन के चेहरे पर स्नो ग्लो एकदम साफ नजर आ रहा है. महरीन पेशे से एक डॉक्टर हैं और वो IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी हैं. शादी के बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पीली जैकेट, काला चश्मा और हाथों में ग्लब्स पहने महरीन बर्फ से खेलते दिख रही है. स्नो के बीच महरीन किसी फ्रोज़न डॉल से कम बिल्कुल नहीं लग रहीं. उनके फैंस उनकी खूबसूरत पिक्चर्स पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 3
बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 6

डॉ महरीन का जन्म 20 जनवरी, 1993 को श्रीनगर में हुआ था. उन्होंने High School के बाद लंदन यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है. फिलहाल IAS अतहर आमिर खान श्रीनगर में पोस्टेड हैं. आईएएस टीना डाबी को तलाक देने के बाद साल 2022 में अतहर आमिर ने महरीन काजी से अपनी दूसरी शादी की है. निकाह के बाद से ही अतहर आमिर खान और महरीन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 4
बर्फ से खेलती दिखीं IAS अतहर आमिर की वाइफ महरीन काजी, देखिए - खूबसूरत तस्वीरें…. 7
ये भी पढ़ें   बॉलीवुड अभिनेता Aditya Roy Kapoor और Ananya Pandey जल्द करेंगे शादी! घरवालों से मिली मंजूरी..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????