Hydrogen Train: जर्मनी के बाद अब भारत में भी चलेगी हाईड्रोजन ट्रेनें, जानें- रूट और किराया

Hydrogen Train: देश में अभी तक ट्रेन बिजली तथा कोयले से चलती थी। वही जल्द ही अब हाइड्रोजन (Hydrogen Train) से चलने वाली ट्रेनें भी आने वाली है। दरअसल, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि देश में पहली बार साल 2023 के अंत तक हरियाणा के जींद जिले (Jind district of Haryana) से हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन चालू होगी।

बता दें कि भारत का पहला हाइड्रोजन संयंत्र हरियाणा के जींद जिले (India’s first hydrogen plant Jind district of Haryana) में ही स्थापित किया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि अभी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन केवल जर्मनी में चलती है। बाकी पूरी दुनिया इस परियोजना पर ध्यान रख रही है कि भारत इस प्रकार की ट्रेनें कब से शुरू करेगा।

गौरतलब है कि भारत का पहला हाइड्रोजन प्लांट हरियाणा के जींद जिले के पास रेलवे जंक्शन के पास स्थापित किया जा रहा है। जहां पर पानी से हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। वहीं अधिकारियों की मानी जाए तो संयंत्र का विकास अंतिम चरण पर पहुंच गया है।

देश में चलेगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोजन ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप उत्तर रेलवे के जींद सोनीपत खंड के बीच 2023-24 के बीच शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि हाइड्रोजन ईंधन पर आधारित ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल होगी। वही अभी तक ट्रेनें डीजल और इलेक्ट्रिक से चलाई जा रही है। ऐसे में यह देश के लिए गौरव की बात होगी।हालांकि इस ट्रेन में डीजल और इलेक्ट्रिक ट्रेनों से क्या भिन्नता रहेगी। इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, जींद जिले में स्टेशन मास्टर के रूप में तैनात जय प्रकाश ने बताया कि अधिकारियों ने GM को ट्रेनों में हाइड्रोजन भरने की प्रोसेस तथा इंधन के संग्रह की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है।